महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ के मामले पर बोले विधायक राजा, कहा -'गलती से हाथ लग गया होगा'

चेन्नई। चेन्नई में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) की एक रैली में महिला कांस्टेबल के साथ दो कार्यकर्ताओं द्वारा हुए दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बता दें , DMK विधायक प्रभाकर राजा ने मामले पर बयान देते हुए बताया कि, “गलती से हाथ लग गया होगा।” जानकारी के मुताबिक , चेन्नई में डीएमके की एक रैली में भीड़ नियंत्रण ड्यूटी पर महिला कांस्टेबल तैनात थी जब उसके साथ दो कार्यकर्ताओं एकंबरम और प्रवीण द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार , पीड़ित कांस्टेबल ने मामले को लेकर दोनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी , जिसके बाद आरोपियों ने माफी मांगी और सोमवार को संदिग्ध रूप से कांस्टेबल ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी।

विधायक का बड़ा बयान

बता दें , डीएमके विधायक प्रभाकर राजा ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ नहीं की थी। उन्होंने आगे कहा- ” कार्यकर्ताओं का हाथ गलती से छू गया होगा उनको ”

छेड़छाड़ की कोई फुटेज नहीं

गौरतलब है कि प्रभाकर राजा ने इंडिया टुडे को दिए एक बयान में बताया कि , ‘महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ की कोई फुटेज सामने नहीं आई हैऔर मैंने कार्यकर्ताओं से पूछताछ की और उन्होंने मेरे को बताया कहा कि रैली में भीड़ होने के कारण उन्हें ऐसा महसूस हुआ होगा। हो सकता है शायद गलती से हाथ लग गया हो।

पूछताछ करने की कोशिश की

मिली जानकारी के मुताबिक , घटना के वक्त जब इंस्पेक्टर ने कार्यकर्ताओं से बात करने की कोशिश की तो विधायक प्रभाकर समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस पर आऱोप लगाए और बाद में आरोपियों को जाने दिया गया था। इस पर विधायक ने कहा कि उन्होंने केवल पूछताछ करने की कोशिश की और पुलिस को कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने से नहीं रोका था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

cbc news the nationalcbc the nationalcbc the national livechennai molestation casedmk leaders molest female copfemalefemale officer molested by dmk leadersthe fifth estatethe nationalthe national cbc
विज्ञापन