Lalu Prasad Yadav: बिहार की राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव ये अरमान पाले हुए हैं कि अब उनका बेटा तेजस्वी सूबे का मुख्यमंत्री बन जाए। तभी पिछले लोकसभा चुनावों में हाशिए पर जा चुकी पार्टी को इस बार उनकी रणनीति से फायदा हुआ और राजद 4 सीटें जीतने में कामयाब रही। अब लालू यादव की नजर बिहार विधानसभा पर है। लालू चाहते हैं कि 2025 के चुनाव में तेजस्वी के सिर पर सीएम का ताज हो।
इसी कड़ी में राजद इन दिनों लगातार बैठक कर रही है। शुक्रवार, 21 जून को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर राजद के लोकसभा उम्मीदवारों के बैठक की। इस बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए राजद ने अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता चुना। बैठक में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से सभी ने औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा को राजद संसदीय दल का नेता माना।
इधर राज्यसभा में संसदीय दल की नेता मीसा भारती की जगह पर फैयाज अहमद को संसदीय दल का नेता बनाया। इस तरह से RJD कुशवाहा( K) और मुस्लिम (M) नेता को मौका देकर नया समीकरण बनाने में जुटी हुई है। दरअसल लोकसभा चुनाव में राजद ने कुशवाहा समाज से आने वाले चार उम्मीदवारों को टिकट दिया था। लालू की रणनीति काम आ गई और राजपूत बहुल औरंगाबाद सीट से अभय कुशवाहा चुनाव जीत गए। लालू ने इसके बाद मुस्लिम-कुशवाहा समीकरण अपना लिया है,ताकि पार्टी ज्यादा सीटें जीत पाए।
परीक्षा माफिया हो जाएं सावधान! इन 15 गलतियों को करने पर लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…