2025 के चुनाव में ‘MK’ समीकरण तेजस्वी को बनाएगा CM! लालू ने चल दिया चाल

Lalu Prasad Yadav: बिहार की राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव ये अरमान पाले हुए हैं कि अब उनका बेटा तेजस्वी सूबे का मुख्यमंत्री बन जाए। तभी पिछले लोकसभा चुनावों में हाशिए पर जा चुकी पार्टी को इस बार उनकी रणनीति से फायदा हुआ और राजद 4 सीटें जीतने में कामयाब रही। अब […]

Advertisement
2025 के चुनाव में ‘MK’ समीकरण तेजस्वी को बनाएगा CM! लालू ने चल दिया चाल

Pooja Thakur

  • June 22, 2024 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Lalu Prasad Yadav: बिहार की राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव ये अरमान पाले हुए हैं कि अब उनका बेटा तेजस्वी सूबे का मुख्यमंत्री बन जाए। तभी पिछले लोकसभा चुनावों में हाशिए पर जा चुकी पार्टी को इस बार उनकी रणनीति से फायदा हुआ और राजद 4 सीटें जीतने में कामयाब रही। अब लालू यादव की नजर बिहार विधानसभा पर है। लालू चाहते हैं कि 2025 के चुनाव में तेजस्वी के सिर पर सीएम का ताज हो।

अभय कुशवाहा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इसी कड़ी में राजद इन दिनों लगातार बैठक कर रही है। शुक्रवार, 21 जून को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर राजद के लोकसभा उम्मीदवारों के बैठक की। इस बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए राजद ने अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता चुना। बैठक में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से सभी ने औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा को राजद संसदीय दल का नेता माना।

‘MK’ समीकरण दिलाएगा सत्ता

इधर राज्यसभा में संसदीय दल की नेता मीसा भारती की जगह पर फैयाज अहमद को संसदीय दल का नेता बनाया। इस तरह से RJD कुशवाहा( K) और मुस्लिम (M) नेता को मौका देकर नया समीकरण बनाने में जुटी हुई है। दरअसल लोकसभा चुनाव में राजद ने कुशवाहा समाज से आने वाले चार उम्मीदवारों को टिकट दिया था। लालू की रणनीति काम आ गई और राजपूत बहुल औरंगाबाद सीट से अभय कुशवाहा चुनाव जीत गए। लालू ने इसके बाद मुस्लिम-कुशवाहा समीकरण अपना लिया है,ताकि पार्टी ज्यादा सीटें जीत पाए।

परीक्षा माफिया हो जाएं सावधान! इन 15 गलतियों को करने पर लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना

Advertisement