आइजोल: मिजोरम विधानसभा की पहली बैठक आज से शुरू हो गई है. इसमें राज्यपाल का संबोधन, नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। साथ ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस सत्र में तीन बैठकें होंगी। विधानसभा सचिव लालमहरूइया जोटे ने क्या कहा? मिजोरम विधानसभा की पहली बैठक में प्रोटेम […]
आइजोल: मिजोरम विधानसभा की पहली बैठक आज से शुरू हो गई है. इसमें राज्यपाल का संबोधन, नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। साथ ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस सत्र में तीन बैठकें होंगी।
मिजोरम विधानसभा की पहली बैठक में प्रोटेम स्पीकर लालफेमकीमा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे और इसके बाद अध्यक्ष का चुनाव होगा. वहीं विधानसभा सचिव लालमहरूइया जोटे ने मीडिया को बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अब तक सिर्फ एक विधायक ने नामांकन दाखिल किया है।
आपको बता दें कि सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं सत्र के तीसरे दिन उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। साथ ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन