Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mizoram Election Results 2023: जेडपीएम ने 8 सीटों पर मारी बाजी, जानिए कौन कितने पर आगे

Mizoram Election Results 2023: जेडपीएम ने 8 सीटों पर मारी बाजी, जानिए कौन कितने पर आगे

Mizoram Elections Result 2023: मिजोरम विधानसभा के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है. वहीं इलेक्शन कमीशन की मुताबिक डपीएम ने 7 सीटों पर बाजी मार ली है. साथ ही 17 सीटों पर आगे चल रही है, जबिक एमएनएफ ने 10 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस एक-एक पर आगे […]

Advertisement
Mizoram Assembly elections
  • December 4, 2023 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Mizoram Elections Result 2023: मिजोरम विधानसभा के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है. वहीं इलेक्शन कमीशन की मुताबिक डपीएम ने 7 सीटों पर बाजी मार ली है. साथ ही 17 सीटों पर आगे चल रही है, जबिक एमएनएफ ने 10 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस एक-एक पर आगे चल रही है. विजेता का लिस्ट नीचे दिए गए है।

जेडपीएम प्रत्याशी की लिस्ट

1. कोलासिब से जेडपीएम प्रत्याशी लालफामकिमा ने 1169 वोट से जीत दर्ज की है।
2. तवी से जेडपीएम प्रत्याशी प्रो लालनीलवमा ने 1552 वोट से जीत दर्ज की है।
3. आइजोल पश्चिम-I से जेडपीएम प्रत्याशी टीबीसी लालवेनचुंगा ने 4667 वोट से जीत दर्ज की है।
4. आइजोल पश्चिम-II से जेडपीएम प्रत्याशी लालनघिंगलोवा हमार ने 4819 वोट से जीत दर्ज की है।
5. आइजोल साउथ-I से जेडपीएम प्रत्याशी सी. लालसाविवुंगा ने 3625 वोट से जीत दर्ज की है।
6. तुईचांग से जेडपीएम प्रत्याशी डब्लू चुआनवामा ने 909 वोट से जीत दर्ज की है।
7. ह्रांगतुर्ज़ो से जेडपीएम प्रत्याशी ललमुअनपुइया पुंटे ने 1255 वोट से जीत दर्ज की है।
8. दक्षिण तुईपुई से जेडपीएम प्रत्याशी जेजे लालपेख्लुआ ने 135 वोट से जीत दर्ज की है।

एमएनएफ प्रत्याशी की लिस्ट

1. थोरंग से एमएनएफ प्रत्याशी आर. रोहमिंगलियाना ने 62 वोट से जीत दर्ज की है।

बीजेपी प्रत्याशी की लिस्ट

1. पलक से बीजेपी प्रत्याशी के. हरामो ने 1241 वोट से जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन


Advertisement