नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार 13 नवंबर को मतदान होने वाला है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं चुनाव के इस माहौल में सियासी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी के प्रचार के लिए पहुंचे अभिनेता और पार्टी नेता मिथुन चक्रवर्ती सुर्खियों में आ गए है। बता दें मंगलवार को धनबाद में चुनावी सभा के दौरान किसी ने मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चुरा लिया है.
इस घटना के बाद बीजेपी नेताओं ने मंच से ही घोषणा की कि जिसने भी मिथुन का पर्स लिया है, वह उसे लौटा दे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पर्स में कितने रुपये या कौन-कौन से दस्तावेज थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जनता में भी हलचल मच गई है। इस बीच, कांग्रेस ने इस घटना पर तंज कसते हुए बिहार कांग्रेस की तरफ से एक शेयर साझा किया है।
कांग्रेस ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, बीजेपी की स्टेज से ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ चोरी।” कांग्रेस का यह तंज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों झारखंड में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जोरदार प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने सिंहभूम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा के समर्थन में सभा को संबोधित किया था। इसके बाद मंगलवार को वे धनबाद पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रैली की।
झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: गुजरात के एक डॉक्टर ने बिना बताए कर दी 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी, 2 की मौत
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां हैदराबाद के एक…
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…