पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार का एक बयान काफी चर्चा में है. हाल ही में कुछ दिन पहले उन्होंने फिर दोहराया था कि राजद के साथ जाने का उनका फैसला गलत था और वह अब कभी राजद के साथ नहीं जाएंगे. इस बयान पर मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव […]
पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार का एक बयान काफी चर्चा में है. हाल ही में कुछ दिन पहले उन्होंने फिर दोहराया था कि राजद के साथ जाने का उनका फैसला गलत था और वह अब कभी राजद के साथ नहीं जाएंगे. इस बयान पर मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा ठीक है.
वहीं, लालू यादव ने कहा कि आज से तेजस्वी यादव की यात्रा शुरू हो गई है. वे हर जगह जायेंगे. आपको बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन दिनों आभार यात्रा निकाली है. यात्रा के पहले चरण में वह कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करने के लिए मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर पहुंचे.
तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हैं. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे और सरकार में रहने के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी देंगे. ताकि पार्टी कार्यकर्ता अपने काम को जनता तक पहुंचा सकें.पहले चरण में वह चार जिलों का दौरा करेंगे. पहला चरण 10 से 17 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर साफ कर दिया कि वह किसी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाने वाले हैं, वह एनडीए के साथ ही बने रहेंगे. नीतीश कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वालों ने क्या किया? हमने गलती की. दो बार उनका साथ लिया. हमारा रिश्ता 1995 से है. बीच में दो विचलन हुए, दो गलतियाँ हुईं. फिर कभी यहाँ नहीं आऊँगा. वहीं, सीएम के इस बयान पर बिहार में खूब सियासत हो रही है.