Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mission Shakti Abhiyan: मिशन शक्ति पर योगी सरकार की पहल, सरकारी अस्‍पतालों में जन्‍म लेने वाली बेटियों का मनाया जाएगा जन्‍मदिन

Mission Shakti Abhiyan: मिशन शक्ति पर योगी सरकार की पहल, सरकारी अस्‍पतालों में जन्‍म लेने वाली बेटियों का मनाया जाएगा जन्‍मदिन

Mission Shakti Abhiyan: मिशन शक्ति के तहत योगी सरकार ने 22 जनवरी को सरकारी अस्‍पतालों में जन्‍म लेने वाली बेटियों का जन्‍मदिवस मनाए जाने का फैसला लिया है. जिसके तहत योगी सरकार की ओर से मां व बेटी को उपहार भी दिए जाएंगे.

Advertisement
Mission Shakti Abhiyan
  • January 11, 2021 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनवरी, फरवरी माह में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं. योगी सरकार की इस पहल से प्रदेश की सभी महिलाओं और बेटियों के बीच खशी की लहर देखने को मिल रही है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में पहली बार महिलाओं व बेटियों के लिए यह खास मिशन शुरू किया गया है, जिससे प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को सभी सरकारी योजनाओं और योजनाओं से मिलने वाला लाभ सीधे तौर पर मिल र‍हा है. इस कड़ी में योगी सरकार ने एक नई पहल की है, जिसके तहत यूपी के सभी सरकारी अस्‍पतालों में जन्‍म लेने वाली बेटियों का जन्‍मदिवस मनाया जाएगा.

दरअसल, मिशन शक्ति के तहत योगी सरकार ने 22 जनवरी को सरकारी अस्‍पतालों में जन्‍म लेने वाली बेटियों का जन्‍मदिवस मनाए जाने का फैसला लिया है. जिसके तहत योगी सरकार की ओर से मां व बेटी को उपहार भी दिए जाएंगे.

इसके अलावा, मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को बढ़ावा देते हुए एक जनवरी से 20 जनवरी तक यूपी में जन्‍म लेने वाली बेटियों की संख्‍या के बराबर वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा. खास बात यह है कि इन वृक्षों के संरक्षण का दायित्‍व पुरूषों को सौंपा जाएगा. बालिकाओं के निम्‍न लिंगानुपात वाले ब्‍लॉकों की सभी ग्राम सभाओं से डिजिटल एनालॉग गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की शुरूआत की जाएगी. इसका क्रियान्‍वन करते हुए समस्‍त ग्राम पंचायतों में छह माह के अंदर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में भी इसे शामिल किया जाएगा.

साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत 24 फरवरी को हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश स्‍तर पर किया जाएगा. इसमें जिलाधिकारी किशोरियों व महिलाओं से दो घंटें तक बात करेंगे और यौन शोषण, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्‍या भ्रूण हत्‍या, कार्यस्‍थल पर लैगिंक हिंसा और दहेज उत्‍पीड़न जैसे मुद्दों पर उनकी राय लेंगे. इन मुद्दों पर महिलाओं व बेटियों को संरक्षण, सुरक्षा, सुझाव और सहायता भी देंगें, गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारी वेबिनार, चौपालों, ऑनलाइन बैठक और वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग के जरिए ही किशोरियों और महिलाओं से बात करेंगे.

Kisan Andolan Update : आज किसान और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत जारी, अपनी मांग पर अड़े किसान

Muradnagar shamshan Ghat: अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों पर श्मशान घाट का गिरा लेंटर, 25 की मौत रेस्क्यू कार्य जारी

Tags

Advertisement