नई दिल्ली: यूपी के अमरोहा में तीन बाइकसवार बदमाशों ने स्कूल की मिनी बस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बस के आगे बाइक लगाकर तमंचे से दनादन फायरिंग करना शुरू कर दी. बता दें घटना के वक्त बस में स्कूली बच्चे सवार थे. जिसके बाद बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. बच्चे बुरी […]
नई दिल्ली: यूपी के अमरोहा में तीन बाइकसवार बदमाशों ने स्कूल की मिनी बस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बस के आगे बाइक लगाकर तमंचे से दनादन फायरिंग करना शुरू कर दी. बता दें घटना के वक्त बस में स्कूली बच्चे सवार थे. जिसके बाद बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. बच्चे बुरी तरह से डर गए थे. मगर बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को तेजी से भगा दी और सीधा थाने पहुंच गया. ये स्कूल बस बीजेपी नेता की बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये मामला अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र की है. बताया जा सुबह स्कूल बस ड्राइवर बच्चों को स्कूल ले जा रहा था. तभी रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने बस के आगे बाइक लगा ली. फिर गाड़ी को रोककर तमंचे से हमला किया. जिसके बाद बस ड्राइवर बस को लेकर तेजी से भागा. बता दें बस में 28 स्कूली बच्चे सवार थे. किसी बच्चे को चोट नहीं आई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन पहुंच गई. इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में ये पता चला है कि बस ड्राइवर मॉन्टी का 21 अक्टूबर को स्थानीय युवकों से विवाद हो गया था . इसलिए युवकों ने बदले के नीयत से बस ड्राइवर पर हमला किया. मगर बस ड्राइवर मॉन्टी बस को लेकर थाने पहुंच गया.
ये भी पढ़े: अयोध्या में जोर-शोर से चल रही दीपोत्सव की तैयारी, 28 लाख दीयों से जगमगाएंगे 55 घाट