लखनऊ में बारिश के दौरान युवती के साथ बदसलूकी: 16 आरोपी गिरफ्तार, 2 IPS हटाए गए

लखनऊ में जुलाई के आखिरी दिन एक शर्मनाक घटना घटी। नगर निगम की खामियों के बीच, लखनऊ के ताज होटल के पास पुल के नीचे पानी

Advertisement
लखनऊ में बारिश के दौरान युवती के साथ बदसलूकी: 16 आरोपी गिरफ्तार, 2 IPS हटाए गए

Anjali Singh

  • August 1, 2024 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Lucknow Viral Video: लखनऊ में जुलाई के आखिरी दिन एक शर्मनाक घटना घटी। नगर निगम की खामियों के बीच, लखनऊ के ताज होटल के पास पुल के नीचे पानी भर गया और सड़कें जलमग्न हो गईं। इस दौरान कुछ हुड़दंगी वहां पहुंचे और लोगों को परेशान करने लगे। एक महिला भी इन हुड़दंगियों के शिकार बनी।

महिला अपने साथी के साथ एक गाड़ी में थी, जो पानी में डिसबैलेंस हो गई। इसके बाद महिला पानी में गिर गई और हुड़दंगियों ने उस पर गंदा पानी फेंकते हुए उसे परेशान किया। हुड़दंगियों ने महिला को बैड टच किया और इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

पुलिस का एक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद मामला सीएम ऑफिस तक पहुंच गया, जिससे दबाव बढ़ा और लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने एक्शन लिया। पुलिस ने तीन टीमें गठित की और हुड़दंगियों की पहचान शुरू की।

16 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के गोमती नगर में युवती के साथ बदसलूकी के मामले में अब तक 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें पहले गिरफ्तार हुए चार आरोपियों के अलावा, 12 अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इस दौरान छह दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया है।

2 IPS हटाए गए

घटना के बाद सरकार ने आज,1 अगस्त को 2 IPS, 1 ACP का हटा दिया है । इसके अलावा प्रभारी समेत पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया।

बारिश के दौरान हुड़दंग

31 जुलाई की मूसलाधार बारिश में लखनऊ के कई इलाके जलमग्न हो गए थे। बारिश का आनंद लेने आए कुछ लड़के अचानक हुड़दंग करने लगे। एक युवती अपने साथी के साथ बाइक से गुजरी, तो हुड़दंगियों ने पहले उस पर पानी डाला, फिर बैड टच किया और पानी में गिरा दिया। युवती का साथी हाथ जोड़कर उनकी गुजारिश करता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी। घबराया लड़का किसी तरह से बाइक उठाकर वहां से निकला। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

ये भी पढ़ें: कौन से राज्यों में है धर्म परिवर्तन विरोधी कानून, जानिए यूपी का कानून क्यों है सबसे सख्त!

Advertisement