Advertisement

हिंदू देवताओं का अपमान करने वाले निर्माताओं का सिर काटने वाले को दूंगा 20 लाख: मिर्ची बाबा

नई दिल्ली, इस समय काली फिल्म के पोस्टर को लेकर देशभर में विवाद बढ़ते जा रहा है. मामला इतना बढ़ गया है कि देश के कई राज्यों में फिल्ममेकर लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, इतना ही नहीं भोपाल पुलिस ने तो लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर तक जारी कर दिया है. वहीं, […]

Advertisement
हिंदू देवताओं का अपमान करने वाले निर्माताओं का सिर काटने वाले को दूंगा 20 लाख: मिर्ची बाबा
  • July 8, 2022 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, इस समय काली फिल्म के पोस्टर को लेकर देशभर में विवाद बढ़ते जा रहा है. मामला इतना बढ़ गया है कि देश के कई राज्यों में फिल्ममेकर लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, इतना ही नहीं भोपाल पुलिस ने तो लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर तक जारी कर दिया है. वहीं, अब हरिद्वार के श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज (धर्मगुरु मिर्ची बाबा) ने ग्रेटर नोएडा में इस फिल्म के सन्दर्भ में एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले फिल्म निर्माताओं का सिर काटकर लाने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.

वायरल हुआ वीडियो

महामंडलेश्वर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि ये सब जो भी देश में हो रहा है वो सब एक साज़िश के तहत किया जा रहा है. इनका सिर काटे बिना ये लोग मानने वाले नहीं हैं. फिल्म काली के विवादित पोस्टर पर मिर्ची बाबा ने कहा कि ऐसे कामों से हिंदू धर्म को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है. मां काली का अपमान किया जा रहा है. वो कहते हैं, “निरंजनी अखाड़ा का संत होने के नाते मैं घोषणा करता हूं कि ऐसी मूवी बनाने वालों का सिर काटने वाले को मैं 20 लाख रुपये इनाम दूंगा.”

उनका कहना है कि वेब सीरीज आश्रम और ऐसी मूवी बनाने वाले लोग हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं. ऐसी मूवी बनाने वालों का जो भी दिन-दहाड़े सिर काटकर लाएगा, उसे उन्होंने आश्रम की ओर से 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिशों के तहत ऐसे काम किए जा रहे हैं, और बिना सिर काटे ये लोग मानने वाले नहीं हैं. मिर्ची बाबा ने कहा कि हर जगह कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं, और हर जगह आवेदन दिए जा रहे हैं, लेकिन कानून पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है. कानून को इन लोगों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.

 

Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला

Advertisement