लखनऊ: बागेश्वर धाम से भी बड़े चमत्कारी बाबा लखनऊ में रहते हैं. उनके दावे ऐसे हैं जिनको सुनकर डॉक्टर अपना सिर पकड़ लेंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बाबा का दावा है कि वह बड़ी से बड़ी बीमारियों दूर करने के साथ ही निसंतान दंपतियों को चावल खिलाकर उनकी सूनी गोद भर देते हैं.
इस तरह के दावे करने वाले बाबा का नाम विनोद कुमार है. आशियाना के बालाजी मंदिर का वह महंत हैं, यहां मंगलवार और शनिवार को लोगों की पेशी होती है, जिन पर भूत प्रेत की साया होती हैं उनको मंदिर का जल पिलाया जाता है. यहां निसंतान दंपतियों को चावल खाने की सलाह दी जाती है. महाराज विनोद कुमार जी दावा करते हैं कि इन उपायों से लोगों को लाभ होता है. इसलिए मंगलवार और शनिवार को यहां पर भक्तों की बड़ी संख्या नजर आते है.
मुंबई के रहने वाले विनोद कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी है. वह 15 साल की उम्र में लखनऊ आ गए थे क्योंकि बचपन से ही उनको सपना आता था कि लखनऊ में कोई हनुमान मंदिर है उसकी सेवा करो. इसी खोज में वह लखनऊ पहुंचे और खोजबीन करने लगे. इस दौरान उनको बालाजी की मूर्ति मिली और मंदिर का रखरखाव कराया. इसे एक मंदिर का रूप देकर उन्होंने बालाजी की सेवा करने लगे. इसके बाद भक्त यहां आने लगे. यहां मंगल और शनिवार को भक्तों की पेशी होने लगी. लोगों को लाभ मिलने लगा तो दूर- दूर से यहां लोग आने लगे. मन्नत पूरी होने पर लोग यहां हवन, घंटा और प्रसाद चढ़ाते है.
दरबार में मन्नत पूरी होने पर यहां चढ़ावा या पूजा-पाठ करने की सलाह दी जाती है. जैसे- नौकरी मिलने पर एक महीने की सैलरी, घंटा और प्रसाद चढ़ाना होगा. सूनी गोद भरने के बाद 7 दिन का हवन, घंटा और प्रसाद चढ़ाना होगा. संकट के समाधान के लिए घंटा और प्रसाद चढ़ाना होगा.
तेजस्वी यादव ने लीक कराया NEET का पेपर! डिप्टी सीएम के चौंकाने वाले खुलासे से बवाल
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…