Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहारः ट्रेन से खींचकर नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, गांव के 4 दबंगों के खिलाफ FIR

बिहारः ट्रेन से खींचकर नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, गांव के 4 दबंगों के खिलाफ FIR

बिहार के आरा में ट्रेन से खींचकर एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Advertisement
Minor girl gangrape train Bihar
  • September 24, 2018 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

आराः बिहार के आरा में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा को जबरन ट्रेन से खींचकर चार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. घटना गुरुवार रात की है. लड़की के माता-पिता दिव्यांग हैं. आरोपियों ने पीड़िता को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों के डर से ही तीन दिनों तक मामला दबा रहा. पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 सितंबर की रात पीड़ित छात्रा अपने दो साथियों के साथ हसन बाजार से पैसेंजर ट्रेन से अपनी मौसी के घर आरा जाने के लिए निकली थी. उसके गांव के ही रहने वाले अनुराग चौधरी ने उसे ट्रेन में देखा और लड़कों के साथ जाने की बात कहकर डांटने लगा. अनुराग ने पीड़िता पर उन लड़कों के साथ घर से बागने का आरोप लगाया. अनुराग ने अपने साथी संतोष चौधरी को भी इसकी सूचना दी. पीड़िता के दोस्त सहेजनी गांव के करीब उतर गए. जिसके बाद अनुराग ने गड़हनी स्टेशन के पास छात्रा को जबरन ट्रेन से उतार लिया.

अनुराग छात्रा को बाइक से गांव के एक सुनसान इलाके में ले गया. अनुराग ने वहां अपने तीन दोस्तों को भी बुला लिया. चारों आरोपियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी के सामने अपना मुंह खोला तो वह लोग उसके इकलौते भाई को मार देंगे. बताया जा रहा है चारों आरोपी गांव के दबंग हैं. इसी वजह से पीड़ित छात्रा तीन दिनों तक डरी-सहमी रही. हिम्मत जुटाकर उसने महिला पुलिस थाने में थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को आपबीती सुनाई. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.

रेवाड़ी CBSE टॉपर गैंगरेप: दो फरार आरोपियों मनीष और पंकज को हरियाणा SIT ने महेंद्रगढ़ से किया अरेस्ट

 

Tags

Advertisement