अतीक अहमद और अशरफ के हत्या के बाद हरकत में गृह मंत्रालय, पत्रकारों के लिए बनेगा SOP

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल प्रयागराज में हत्या कर दी गई. मेडिकल टेस्ट के लिए पुलिस सुरक्षा में अस्पताल जा रहे अतीक-अशरफ को तीन हमलावरों ने गोलियों से भून दिया. इस बीच हत्याकांड के 14 घंटे गुजर जाने के बाद अब दोनों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. […]

Advertisement
अतीक अहमद और अशरफ के हत्या के बाद हरकत में गृह मंत्रालय, पत्रकारों के लिए बनेगा SOP

Vivek Kumar Roy

  • April 16, 2023 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल प्रयागराज में हत्या कर दी गई. मेडिकल टेस्ट के लिए पुलिस सुरक्षा में अस्पताल जा रहे अतीक-अशरफ को तीन हमलावरों ने गोलियों से भून दिया. इस बीच हत्याकांड के 14 घंटे गुजर जाने के बाद अब दोनों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ का शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इसके बाद आज ही दोनों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा.

हरकत में गृह मंत्रालय

बीते रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है. गृह मंत्रालय ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP ( मानक संचालन प्रकिया ) तैयार करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम के नेतृत्व में और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP तैयार किया जाएगा. तीन हमलावर गन माइक और कैमरा लेकर आए थे. दोनों की हत्या करने के बाद वे जोर-जोर से जय श्रीराम का नारे लगाने लगे और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिए. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि वे फेमस होने के लिए अतीक और अशरफ की हत्या की.

जिगाना पिस्टल का हुआ इस्तेमाल

अतीक और अशरफ की हत्या में जिगाना मेड पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है. तुर्की में बनने वाली इस पिस्टल की कीमत 5 से 6 लाख रुपए बताई जा रही है. बात दें, इस पिस्टल को भारत में प्रतिबंधित किया गया है, इसके बाद भी इसे दूसरे देशों से अवैध तरीके से भारत लाया जाता है. इस पिस्टल की खासियत की बात कि जाए तो इसमें एक बार में 17 गोलियां लोड होती है. जैसा कि अतीक अहमद की हत्या में भी देखा गया कि पिस्टल से कई फायर एक साथ किए गए हैं.

Advertisement