Rajasthan: राम और रावण दोनों सीता जी की सुंदरता के पीछे… गहलोत सरकार के मंत्री का विवादित बयान, बीजेपी ने घेरा

जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने माता सीता को लेकर विवादित बयान दिया है. उनके बयान के बाद से राज्य में विपक्ष की भूमिका में बैठी बीजेपी मंत्री के खिलाफ काफी आक्रामक हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राजेंद्र गुढ़ा पर पलटवार किया है.

राजेंद्र गुढ़ा ने दिया ये विवादित बयान

बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने झुंझनू में एक कार्यक्रम में भगवान राम और माता सीता को लेकर एक विवादित बयान दिया था. गुढ़ा ने कहा था कि, ‘ माता सीता बहुत सुंदर थी. भगवान राम और रावण दोनों इसी सुंदरता के पीछे पागल थे. ‘ इसी विवादित बयान के बाद बीजेपी गुढ़ा के ऊपर भड़क गई. अब मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता ने बयान को बताया दुखद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त संबित पात्रा ने गुढ़ा को घेरते हुए कहा है कि, ‘ गुढ़ा का बयना काफी दुखद है, जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग माता सीता और भगवान राम के लिए सीएम गहलोत के मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए किया, वो काफी चिंताजनक है. ‘

कांग्रेस के लिए नई बात नहीं- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने आगे कहा कि, ‘ मैं खुद ऐसे शब्दों का प्रयोग दुबारा नहीं कर सकता, क्योंकि ये बहुत ही निंदनीय है. लेकिन कांग्रेस के लिए ये कोई नई बात नहीं है, क्योंकि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का मानना है कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है, वह कल्पनीय हैं ‘

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Tags

bjpCM Ashok Gehlotcongresscontroversial statement on Maa SitainkhabarjhunjhunuJhunjhunu Newslatest news in hindi rajasthanlatest rajasthan newsLord Raam
विज्ञापन