Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Minister Narayan Swami: केंद्रीय मंत्री नारायणस्वामी एक हरकत से हुए शर्मिंदा, जिंदा जवान के घर शोक प्रकट करने पहुंचे थे

Minister Narayan Swami: केंद्रीय मंत्री नारायणस्वामी एक हरकत से हुए शर्मिंदा, जिंदा जवान के घर शोक प्रकट करने पहुंचे थे

Minister Narayan Swami : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ए नारायणस्वामी को उस वक्त भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी, जब वह जिंदा जवान के घर शोक प्रकट करने पहुंच गए।

Advertisement
Minister Narayan Swami
  • August 22, 2021 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ए नारायणस्वामी को उस वक्त भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी, जब वह जिंदा जवान के घर शोक प्रकट करने पहुंच गए। इतना ही नहीं, उन्होंने उक्त जवान के परिजनों को जमीन और सरकारी नौकरी देने का भी एलान कर दिया। यह वाकया बृहस्पतिवार का है। कहा जा रहा है कि यह सब स्थानीय नेताओं द्वारा गलत जानकारी देने की वजह से हुआ।

नारायणस्वामी जम्मू-कश्मीर में तैनात रविकुमार कट्टीमणि के आवास पहुंचे, जबकि उन्हें एक साल पहले पुणे में मृत जवान बासवराज हीरेमंत के यहां जाना था। मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, उन्हें मृत जवान के परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करनी थी। सूत्रों का कहना है कि अपने तय कार्यक्रम से देरी से चल रहे नारायणस्वामी सांसद शिवकुमार उदासी के साथ जब मुलागुंड पहुंचे तो स्थानीय नेता उन्हें कट्टीमणि के घर ले गए। परिजनों से मुलाकात के दौरान उन्होंने सरकारी नौकरी और जमीन देने का एलान किया। इससे परिजन भ्रम में और भौचक्के रह गए।

इस पर जवान के परिवार से परिचित एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने जवान कट्टीमणि को वीडियो कॉल लगाया और मंत्री की सीधे बात कराई। अपनी गलती का अहसास होने पर नारायणस्वामी ने स्थिति संभालने की कोशिश की और जवान के बहादुरी की प्रशंसा की। साथ ही परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी किया। जवान कट्टीमणि के घर से रवाना होने के बाद मंत्री ने गलती सूचना देने पर स्थानीय भाजपा नेताओं को डांट लगाई।

कट्टीमणि की पत्नी ने बताया कि उनके पति कश्मीर में तैनात हैं और उनकी शादी को अभी दो महीने ही हुए हैं। मंत्री हमारे घर आए और उनके बारे में जानकारी ली। इससे हमें कुछ भ्रम हुआ लेकिन पड़ोसियों ने कहा कि वह शायद सीमा इलाकों में तैनात जवानों के सम्मान के लिए यहां आए। जब उन्होंने नौकरी और जमीन देने का आश्वासन दिया तो मुझे लगा कि उन्हें गलत जानकारी दी गई और मंत्री से कहा कि मेरे पति कश्मीर में तैनात हैं, तब उन्होंने उनसे बात कराने को कहा

Kalyan Singh Passes Away : यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन; पीएम मोदी ने जाताया दुख, यूपी ने घोषित किया 3 दिन का राजकीय शोक

Afghanistan Crisis: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा- काबुल एयरपोर्ट के पास से तालिबान 150 भारतीयों को अपने साथ ले गया

Tags

Advertisement