नई दिल्लीः राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर तंज कस दिया और सदन में रेणुका चौधरी हंसी का पात्र बन गईं. मामला यहीं खत्म हो जाता तो बेहतर था लेकिन केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर इसे और तूल दे दिया. दरअसल किरण रिजिजू ने रामायण सीरियल के एक सीन का वीडियो शेयर किया, जिसमें शूर्पणखा भगवान श्रीराम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखती है और जोर-जोर से हंसती है. इसके बाद लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पीएम मोदी ने आज रामायण सीरियल के दिनों की याद दिला दी.
किरण रिजिजू द्वारा यह वीडियो शेयर करने पर रेणुका चौधरी भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस देंगी. मामले के तूल पकड़ते ही केंद्रीय मंत्री ने वह वीडियो डिलीट कर दिया. रिजिजू ने सफाई देते हुए कहा कि वह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था जो सारा देश देख रहा था. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा, न ही किसी की तुलना की. उन्होंने सिर्फ यह लिखा था कि पीएम ने इस दौरान संयम से काम लिया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी उस क्लिप को अपने सोशल अकाउंट्स पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, किसी ने मुझे रामायण सीरियल की ये क्लिप भेजी है, क्या आप इस हंसी को पहचान सकते हैं?
बताते चलें कि बुधवार को पीएम मोदी ने लोकसभा के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोला था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस आधार को अपनी योजना बताती है लेकिन 7 जुलाई, 1998 को इसी सदन में तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि एक ऐसा कार्ड बनाया जाएगा जो नागरिकता की पहचान का सबूत होगा. यहीं से आधार कार्ड की नींव पड़ी थी. जिसके बाद रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंसने लगीं. सभापति वेंकैया नायडू ने इसपर नाराजगी जताई. पीएम ने नायडू को रोकते हुए कहा, ‘सभापति जी मेरी आपसे विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाके मिला है.’ पीएम के इतना कहते ही सदन ठहाकों से गूंज उठा. साफ है, पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में रेणुका चौधरी को राक्षसी करार दे दिया. रेणुका ने कहा कि पीएम महिलाओं का सम्मान करने की बात कहते हैं लेकिन सदन में उनके ही द्वारा महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी की जा रही है.
संसद में हंसी का जवाब सुनकर भड़कीं रेणुका चौधरी, कहा- पीएम मोदी ने मुझपर व्यक्तिगत टिप्पणी की
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…