बेल्लारीः कर्नाटक में मंत्री अहंकार में कितना चूर रहते हैं इसकी एक बानगी रविवार को बेल्लारी में देखने को मिली. यहां मंत्री डीके शिवकुमार एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनके समर्थक उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे, तभी एक समर्थक मंत्री जी के पास आया और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. मंत्री शिवकुमार को कार्यकर्ता की इस हरकत पर गुस्सा आ गया और मंत्री जी ने उसके हाथ से फोन झटक दिया और आगे बढ़ गए. मंत्री जी यह हरकत देख वहां खड़े लोग दंग रह गए.
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंत्री डीके शिवकुमार किस तरह से अपने समर्थकों से व्यवहार करते हैं. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए इस 6 सेकेंड के वीडियो में मंत्री शिवकुमार अपने समर्थकों से घिरे नजर आ रहे हैं. दरअसल रविवार को वह एक कार्यक्रम के लिए बेल्लारी पहुंचे थे. इस दौरान उनके समर्थक उनके पक्ष में नारेबाजी करने लगे. लोग उनसे मिलने के लिए उनके पास आ रहे थे. मंत्री जी अनमने मन से लोगों से हाथ मिला रहे थे कि अचानक एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके पास आ गया. वह सेल्फी ले ही रहा था कि मंत्री शिवकुमार ने उसके फोन पर हाथ मारकर फोन गिरा दिया. मंत्री जी इस हरकत से वहां खड़े लोग सन्न रह गए. 6 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव से पहले अगर सत्ता की मद में चूर मंत्रियों का यह हाल है तो 5 साल मिलने के बाद यह समर्थकों से कैसे पेश आते होंगे.
बताते चलें कि कर्नाटक में अप्रैल माह तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस सूबे में फिर से वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए हर दांव आजमा रही है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की ‘नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में बेंगुलरु पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के लोगों के लिए हर संभव मदद करती है लेकिन कांग्रेस की सरकार उस मदद को आम आदमी तक पहुंचने नहीं देती. पीएम ने इस दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नाम पर मुहर भी लगा दी. पीएम मोदी ने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो येदियुरप्पा ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.
फर्जी निकला हैदराबाद में ट्रेन के सामने सेल्फी लेते एक्सीडेंट का वीडियो, सही सलामत है युवक
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…