कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार रविवार को बेल्लारी पहुंचे थे. इस दौरान एक कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेने लगा और फिर अचानक मंत्री जी को गुस्सा आ गया. उन्होंने कार्यकर्ता के फोन पर हाथ मारकर उसका फोन गिरा दिया. सत्ता के मद में चूर रहने वाले मंत्री यह भूल गए कि कुछ माह बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. क्या इसी अहंकार के साथ वह जनता की दर पर वोट मांगने जाएंगे. बताते चलें कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस सूबे में फिर से वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए हर दांव आजमा रही है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की 'नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा' के समापन कार्यक्रम में बेंगुलरु पहुंचे थे.
बेल्लारीः कर्नाटक में मंत्री अहंकार में कितना चूर रहते हैं इसकी एक बानगी रविवार को बेल्लारी में देखने को मिली. यहां मंत्री डीके शिवकुमार एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनके समर्थक उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे, तभी एक समर्थक मंत्री जी के पास आया और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. मंत्री शिवकुमार को कार्यकर्ता की इस हरकत पर गुस्सा आ गया और मंत्री जी ने उसके हाथ से फोन झटक दिया और आगे बढ़ गए. मंत्री जी यह हरकत देख वहां खड़े लोग दंग रह गए.
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंत्री डीके शिवकुमार किस तरह से अपने समर्थकों से व्यवहार करते हैं. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए इस 6 सेकेंड के वीडियो में मंत्री शिवकुमार अपने समर्थकों से घिरे नजर आ रहे हैं. दरअसल रविवार को वह एक कार्यक्रम के लिए बेल्लारी पहुंचे थे. इस दौरान उनके समर्थक उनके पक्ष में नारेबाजी करने लगे. लोग उनसे मिलने के लिए उनके पास आ रहे थे. मंत्री जी अनमने मन से लोगों से हाथ मिला रहे थे कि अचानक एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके पास आ गया. वह सेल्फी ले ही रहा था कि मंत्री शिवकुमार ने उसके फोन पर हाथ मारकर फोन गिरा दिया. मंत्री जी इस हरकत से वहां खड़े लोग सन्न रह गए. 6 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव से पहले अगर सत्ता की मद में चूर मंत्रियों का यह हाल है तो 5 साल मिलने के बाद यह समर्थकों से कैसे पेश आते होंगे.
बताते चलें कि कर्नाटक में अप्रैल माह तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस सूबे में फिर से वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए हर दांव आजमा रही है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की ‘नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में बेंगुलरु पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के लोगों के लिए हर संभव मदद करती है लेकिन कांग्रेस की सरकार उस मदद को आम आदमी तक पहुंचने नहीं देती. पीएम ने इस दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नाम पर मुहर भी लगा दी. पीएम मोदी ने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो येदियुरप्पा ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.
#WATCH Karnataka Minister DK Shivkumar slaps away phone of a man who was trying taking a selfie with him in Bellary (4.2.18) pic.twitter.com/iLo6OSyT2Z
— ANI (@ANI) February 5, 2018
फर्जी निकला हैदराबाद में ट्रेन के सामने सेल्फी लेते एक्सीडेंट का वीडियो, सही सलामत है युवक