नई दिल्ली: अगर आप नोएडा या नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। अब पर्थला में लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम और ऑटो चालकों के झंझट से राहत मिलेगी। नोएडा एक्सटेंशन की ओर जाते समय पार्थला में जाम से लोग न सिर्फ अपना समय बर्बाद करते हैं, बल्कि घंटों जाम से लोग परेशान भी हैं। इस जाम का मुख्य कारण बन रहा पुल है। इन तमाम झंझटों से निजात दिलाने के लिए NMRC एक खास शुरुआत करेगा। इस पहल से लोगों को काफी राहत मिलेगी। NMRC नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा से मेट्रो स्टेशन तक मिनीबस सेवा शुरू करेगी। कैसा रहेगा इसका रूट? आईये जानते हैं।
NMRC इन मिनी बसों को कई सारे फेज में चलाने वाली है। पहले चरण में नोएडा एक्सटेंशन और मेट्रो स्टेशन के बीच 25 मिनी बसें चलेंगी। इसके लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा से 6 अलग-अलग रूट तैयार किए गए हैं। टर्बन मोबिलिटी कंपनी के मोबाइल एप्लिकेशन से आपको बस रूट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, आप इस ऐप की मदद से टिकट भी बुक कर सकते हैं।
इन फीडर मिनी बसों को मेट्रो लाइन की बुनियाद पर किया जाएगा। मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट भी होगा और एक बस में 24 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। यह बस नोएडा एक्सटेंशन की कई कंपनियों से होकर गुजरेगी। ऐसे में अगर आपकी कंपनी इस रास्ते के बीच में है तो आप आसानी से उस पर चल सकते हैं। बता दें कि इन बसों को गौर चौक और एक मूर्ति पर ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखकर ले जाया जाता है। इन बसों के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
नॉएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से लेकर ओखला बर्ड सेंचुरी और DLF मॉल
नॉएडा सेक्टर 142 से लेकर नोएडा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन
नॉएडा सेक्टर 51 से लेकर गौर चौक होते हुए एक मूर्ति चौराहा
नॉएडा सेक्टर 150 से लेकर ग्रेटर नोएडा के परी चौक
नॉएडा सेक्टर 63 से लेकर अंडरपास होते हुए सेक्टर 104
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…