दिल्ली-NCR में जल्द चलेगी मिनी बसें, जनता को मिलेगी जाम से राहत

नई दिल्ली: अगर आप नोएडा या नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। अब पर्थला में लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम और ऑटो चालकों के झंझट से राहत मिलेगी। नोएडा एक्सटेंशन की ओर जाते समय पार्थला में जाम से लोग न सिर्फ अपना समय बर्बाद करते हैं, बल्कि घंटों […]

Advertisement
दिल्ली-NCR में जल्द चलेगी मिनी बसें, जनता को मिलेगी जाम से राहत

Amisha Singh

  • April 22, 2023 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप नोएडा या नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। अब पर्थला में लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम और ऑटो चालकों के झंझट से राहत मिलेगी। नोएडा एक्सटेंशन की ओर जाते समय पार्थला में जाम से लोग न सिर्फ अपना समय बर्बाद करते हैं, बल्कि घंटों जाम से लोग परेशान भी हैं। इस जाम का मुख्य कारण बन रहा पुल है। इन तमाम झंझटों से निजात दिलाने के लिए NMRC एक खास शुरुआत करेगा। इस पहल से लोगों को काफी राहत मिलेगी। NMRC नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा से मेट्रो स्टेशन तक मिनीबस सेवा शुरू करेगी। कैसा रहेगा इसका रूट? आईये जानते हैं।

 

➨ इतनी चलेगी मिनी बस

NMRC इन मिनी बसों को कई सारे फेज में चलाने वाली है। पहले चरण में नोएडा एक्सटेंशन और मेट्रो स्टेशन के बीच 25 मिनी बसें चलेंगी। इसके लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा से 6 अलग-अलग रूट तैयार किए गए हैं। टर्बन मोबिलिटी कंपनी के मोबाइल एप्लिकेशन से आपको बस रूट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, आप इस ऐप की मदद से टिकट भी बुक कर सकते हैं।

 

➨ मेट्रो जैसा होगा अहसास

इन फीडर मिनी बसों को मेट्रो लाइन की बुनियाद पर किया जाएगा। मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट भी होगा और एक बस में 24 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। यह बस नोएडा एक्सटेंशन की कई कंपनियों से होकर गुजरेगी। ऐसे में अगर आपकी कंपनी इस रास्ते के बीच में है तो आप आसानी से उस पर चल सकते हैं। बता दें कि इन बसों को गौर चौक और एक मूर्ति पर ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखकर ले जाया जाता है। इन बसों के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

 

 

➨ जानें बस का रूट

नॉएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से लेकर ओखला बर्ड सेंचुरी और DLF मॉल
नॉएडा सेक्टर 142 से लेकर नोएडा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन
नॉएडा सेक्टर 51 से लेकर गौर चौक होते हुए एक मूर्ति चौराहा
नॉएडा सेक्टर 150 से लेकर ग्रेटर नोएडा के परी चौक
नॉएडा सेक्टर 63 से लेकर अंडरपास होते हुए सेक्टर 104

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement