लखनऊः उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक गोरखनाथ बाबा ने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. गोरखनाथ बाबा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए बच्चा-बच्चा खून बहाएगा. विधायक ने आगे कहा कि बलिदान का मतलब केवल मरना ही नहीं होता बल्कि अपने लक्ष्य को पूरा करना भी होता है. विधायक अयोध्या में श्री राम दर्शन यात्रा के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखनाथ बाबा ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ग्राम सभाओं से लोग आएं और अयोध्या में रामलला के दर्शन करें. मैं चाहता हूं कि जल्द राम मंदिर का निर्माण हो.’ इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता विनय कटियार के बलिदान वाले बयान पर कहा, ‘बलिदान के कई रूप हो सकते हैं. बलिदान का मतलब मरना ही नहीं होता है. लड़ाई लड़ना, जीत हासिल करना और फिर दर्शन करना मेरे लिए असली बलिदान है.’ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विधायक ने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए मिल्कीपुर का बच्चा-बच्चा बलिदान देगा.
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे को लेकर आए दिन नेता बयानबाजी करते रहते हैं. हाल में बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा था कि हिंदू समुदाय से राम मंदिर अभियान को एक और बलिदान की जरूरत है. विनय कटियार ने आगे कहा कि राम मंदिर को लेकर एक ऐसी क्रांति की जरूरत है, जिसमें 1990 में पुलिस की गोलीबारी के दौरान कई लोग मारे गए थे और 1992 में जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था. बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदू समुदाय को ऐसी क्रांति के लिए तैयार रहना चाहिए. विनय कटियार के इस बयान की विपक्षी दलों ने काफी आलोचना की थी.
आंध्र प्रदेशः रामनवमी के जुलूस में बड़ा हादसा, 4 की मौत, 70 घायल, बाल-बाल बचे CM चंद्रबाबू नायडू
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…