लखनऊ: देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी साल के पहले दिन श्री कृष्ण की नगरी मथुरा आएंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है कि एक जनवरी को मैं मथुरा में रहूंगा. वहां पूज्य दीदी […]
लखनऊ: देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी साल के पहले दिन श्री कृष्ण की नगरी मथुरा आएंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है कि एक जनवरी को मैं मथुरा में रहूंगा. वहां पूज्य दीदी मां, साध्वी ऋतंभरा जी के 3 दिवसीय षष्ठिपूर्ति महोत्सव में सम्मिलित होने के साथ-साथ बालिकाओं के लिए बने सैनिक स्कूल के उद्घाटन का भी साक्षी बनूंगा।
आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है. शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए राम मंदिर की मार्केटिंग चलती रहेगी. वहीं इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए राम मंदिर राजनीतिक नहीं है वह सांस्कृतिक मुद्दा है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक राम मंदिर उद्घाटन से पहले दिल्ली में एक अभियान चलाएगी और इसके तहत वो घर-घर जाकर लोगों को अयोध्या जाने का निमंत्रण देगी. राम मंदिर का शुभारंभ 22 जनवरी को होने वाला है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन