Military Literature Festival 2019: तैयार हो जाइए, अगले महीने रोमांच व उत्साह से भरपूर वीकेंड बिताने के लिए. इसके लिए आप पूरे जोश व उमंग से इसमें हिस्सा लें. तो देर किस बात की, पूरे जी-जान से जुट जाइए. 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक मिलिट्री लिट्रेचर फेस्टिवल के तीसरे संस्करण की शुरुआत से पहले आपके लिए कुछ नया होने वाला है. मिलिट्री कार्निवल राजिंदरा पार्क, सेक्टर-1, चंडीगढ़ (चंडीगढ़ क्लब के पास) में करवाया जा रहा है, जहां मिलिट्री उपकरणों की प्रदर्शनी आपके अंदर साहस, उत्साह व खुशी भर देगा. सबसे खास बात ये है कि इसमें आप आसानी से हिस्सा ले सकते हैं, वो भी फ्री.
- मिलिट्री कार्निवल में आप 30 नवंबर और एक दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सेना द्वारा प्रयोग किए हथियारों, गोली बारूदों और निगरानी उपकरणों की प्रदर्शनी देख सकते हैं. यह अनुभव आपके विभिन्न हथियारों की पहचान व कार्यक्षमता के ज्ञान में विस्तार से वृद्धि करेगा, जैसे कि यह कैसे बनी, इसकी रेंज कितनी है और यह किस देश का है.
- आपके अंदर साहस की भावना को उजागर करने के लिए ऑफ-रोडिंग 4×4 जीप प्रदर्शनी होगी, जहां प्रबंधकों की ओर से गेरारी ऑफ़रोडरज/ओरोज के साथ मिलकर ऑफ-रोडिंग की ओर आकर्षित करने वाले उत्साही ड्राइवरों के बीच मुकाबला करवाया जाएगा।. अलग-अलग तरह के 4×4 वाहन, जिनमें भारतीय व विदेशी दोनों शामिल है, ट्रैक पर दौड़ेंगे.
- मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल के प्रबंधकों की ओर से 3 वर्षों में पहली बार 4×4 मालिकों के साथ-साथ ऑफ रोड प्रतियोगिता के अनुभव व रुचि रखने वाले सभी मोटो-क्रॉस बाइकर्स को भी आमंत्रित किया गया है. एमेच्योर ड्राइवरों व उनके अनुभवी साथियों के बीच होने वाले हैरतअंगेज मुकाबले आपको दांतों तले अंगुली दबाने के लिए विवश कर देंगे, जो कबीर वड़ैच व गगन सचदेवा की ओर से बनाए गए ट्रैक पर कर्नल (रिटायर्ड) एएस नकई की ओर से करवाए जा रहे हैं.
- मिलिट्री कार्निवल में विंटेज कार रैली व मोटरसाइकल प्रदर्शनी देख आप रोमांचित हो जाएंगे. इसके साथ ही बराबर घुड़सवारी का रोमांचक आयोजन भी कर्नल आर. एस. चहल के नेतृत्व में करवाया जा रहा है, जो जंपिंग, टैंट पैकिंग व अन्य करतबों से दर्शकों को लुभाएंगे. सेना, पंजाब पुलिस व चंडीगढ़ पुलिस की टीमों के 80 घुड़सवार व 100 घोड़े उत्साह से लबरेज दिलचस्प खेल में हिस्सा लेंगे, जिसमें ट्रिक राइडिंग, आग में कूदना आदि खेल शामिल होंगे. प्रबंधकों ने स्थानीय निवासियों की भागीदारी वाले कार्यक्रमों को इस तरह से निर्देशित किया है, जिससे स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा.
Military Literature Festival 2019: अगले महीने दिसंबर 13-15 को चंडीगढ़ के लेक क्लब में मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 2019 का आयोजन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन
Supreme Court on Jammu Kashmir Restrictions: जम्मू कश्मीर में लगी पाबंदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, वकील कपिल सिब्बल बोले- घाटी में हालात सामान्य नहीं
Imran Khan on Human Rights Violation in Kashmir: इमरान खान का दावा- भारत में कश्मीरियों को मानवाधिकारों के सबसे खराब उल्लंघन का करना पड़ रहा सामना