वाराणसी. IIT BHU के एक छात्र को इस साल के कैंपस प्लेसमेंट में 1.39 करोड़ के पैकेज का ऑफर दिया गया. दरअसल इस छात्र को Microsoft कंपनी ने अमेरिका के रेडमंड शहर में स्थित मुख्यालय के लिए चुना है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आईआईटी रुड़की, बंबई, मद्रास और गोवाहाटी के छात्रों के लिए जॉब का प्रस्ताव लेकर आई थी. ऐसे में उसने रुड़की से 3, गोवाहाटी के लिए 2 छात्रों को विदेश के और 8 को देश में ही जॉब के ऑफर दिए. हालांकि बंबई और मद्रास ने इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं इस बार पहली बार Apple भी आईआईटी के छात्रों के लिए भारत में ही नौकरियों के प्रस्ताव लाई है. मद्रास और गोवाहाटी कैंपस के लिए आई Apple ने 15 लाख के पैकेज का प्रस्ताव दिया है.
कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिल 14 कंपनियों ने अलग अलग कोर्सों के 114 छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए. जिनमें ओरेकल, उबेर,गोल्डमैन, फ्लिप कार्ट, टॉवर रिसर्च, मिंड टिकल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, बजाज ऑटो, क्वॉलकॉम, मास्टरकार्ड, एप्लाइड मैटेरियल्स, ईएक्सएल सर्विस जैसी कंपनियां शामिल थी. इससे पहले आईआईटी के एक छात्र पिछले साल ओरेकल कंपनी ने सबसे अधिक 1.20 करोड़ का पैकेज दिया था. आईआईटी के अनुसार ये पैकेज पाने वाला मैथ्स एंड कम्प्यूटरिंग का छात्र है. प्लेसमेंट का यह सत्र 20 दिसंबर तक जारी रहेगा. आईआईटी प्लेसमेंट कमेटी की कनवेनर कशतुभा मोहंती पिछले साल आईआईटी के प्लेसमेंट के पहले दिन खास नियुक्तियां नहीं हुईं थीं लेकिन इस साल ये बेहतर देखने को मिला. पैकेज के साथ ही प्लेस हुए छात्रों की संख्य में भी इस साल बढ़ोतरी दिखी है.
IIT कानपुर रैगिंग मामले में प्रशासन ने 22 छात्रों को किया सस्पेंड
IIT में बोले सत्यपाल सिंह, राइट ब्रदर्स ने नहीं बल्कि शिवाकर तलपडे ने की थी विमान की खोज
अपने बच्चों को समस्या का समाधान स्वयं ढूंढने दें। जब वे मुसीबत में फंसते हैं…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…
ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…
सीएम रेड्डी ने कहा कि अडानी ग्रुप इस वक्त विवादों में है. अगर हमारी सरकार…
दूल्हा गैस सिलेंडर लेकर एक बाइक सवार की बाइक पर बैठ गया और उस कार…