Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MHT CET 2019 Counselling: राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल महाराष्ट्र ने जारी की काउंसलिंग की तारीख, mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

MHT CET 2019 Counselling: राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल महाराष्ट्र ने जारी की काउंसलिंग की तारीख, mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

MHT CET 2019 Counselling: राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल, महाराष्ट्र ने एमएचटी सीईटी की काउंसलिंग की तारीख जारी कर दी है. काउंसलिंग के लिए परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानि 17 जून 2019 सोमवार से शुरू हो गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ दस्तावेजों को अपलोड करना भी शुरू हो गया है.

Advertisement
MHT CET 2019 Counselling
  • June 17, 2019 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पुणे. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने बीटेक, बीई, बीफार्म, फार्म डी और बीएचएमसीटी फार्म कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीईटी वेबसाइट पर प्रवेश के लिए उम्मीदवार द्वारा आवेदन और पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों का ऑनलाइन पंजीकरण आज यानि 17 जून 2019 सोमवार से शुरू होगा. ऑनलाइन पंजीकरण के साथ, महाराष्ट्र राज्य के उम्मीदवारों/ नामित सेतु सुविधा केंद्र (SETU) में आवेदन पत्र का सत्यापन और पुष्टि के लिए आवेदन पत्र भी आज से शुरू होंगे. दस्तावेजों को सत्यापित करने और पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21 जून 2019 है.

महाराष्ट्र राज्य/ अखिल भारतीय/ जे और के प्रवासी उम्मीदवारों के लिए अंतिम मेरिट सूची 22 जून को सीईटी वेबसाइट पर जारी की जाएगी. अंतिम योग्यता सूची 25 जून 2019 को प्रदर्शित की जाएगी. सीएपी राउंड 1 के लिए सीट-मैट्रिक्स 25 जून 2019 तक प्रदर्शित किया जाएगा. छात्रों को 26 जून से 28 जून तक कैप राउंड 1 के लिए विकल्प फॉर्म जमा करने और पुष्टि करने की अनुमति दी जाएगी.

सीएपी राउंड 1 का अनंतिम आवंटन 30 जून 2019 को जारी किया जाएगा. पहली आवंटन सूची के आधार पर प्रवेश 1 जुलाई से 4 जुलाई 2019 तक आयोजित किया जाएगा. बीई/ बीटेक में प्रवेश के लिए छात्रों को एमएचटी सीटीई 2019 या जेईई मेन पेपर 1 में मान्य होना चाहिए. एक आवेदक को नीट या नॉन जीरो स्कोर में एमएचटी सीईटी 2019 (पीसीबी या पीसीएम) में नॉन जीरो पॉजिटिव स्कोर प्राप्त करना होगा. बीएचएमसीटी के लिए आवेदक को एमएएच- बीएचएमसीटी- सीईटी 2019 में नॉन जीरो स्कोर प्राप्त करा होना चाहिए.

काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कैसे करें

  • एमएचटी सीईटी 2019 के लिए काउंसलिंग पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर एमएचटी सीईटी 2019 काउंसलिंग पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
  • पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता और योग्यता भरें.
  • योग्यता प्रमाण दस्तावेज अपलोड करें.
  • सबमिट पर क्लिक करके पंजीकरण करें.

पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग की तारीख और समय दी जाएगी. उस तारीख और समय पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग केंद्र पर उपस्थित होना होगा.

NEST Result 2019: नेस्ट का रिजल्ट आज होगा जारी, nestexam.in पर ऐसे चेक करें अपना परिणाम

IBPS RRB Recruitment Exam 2019: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बंपर भर्ती के लिए आईबीपीएस ने निकाली 12 हजार अफसर और असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी, ibps.in पर करें आवेदन

Tags

Advertisement