नई दिल्ली. #MeToo कैंपेन के तहत हो रहे यौन शोषण के खुलासे ने देशभर में तहलका मचा रखा है. मीटू कैंपेन बॉलीवुड के बाद मीडिया को अपनी जद में ले रहा है. इस बीच त्यौहारी सीजन भी चल रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रामलीला कमेटी ने रावण दहन के साथ एक और पुतला जलाने का विचार किया है. यह पुतला सांकेतिक रूप में इंसान की उन बुराइयों को जलाने के लिए रखा जा रहा है जिनके मीटू कैंपेन के तहत खुलासे हो रहे हैं.
लाल किले पर होने वाले लंका दहन में चौथा पुतला भी रखा गया है. यह पुतला मीटू कैंपेन के तहत हो रहे खुलासे की बुराइयों के प्रतीक के तौर पर रखा गया है जो दशहरा पर जला दिया जाएगा. नव श्री धार्मिक लीला कमिटी के प्रेस सेक्रेट्री राहुल शर्मा ने कहा कि हम हर साल सामाजिक बुराइयों के प्रतीक का पुतला जलाते हैं. इस बार हमने फैसला किया है कि मीटू के तहत सामने आ रही बुराइयों का प्रतीकात्मक पुतला जलाएं. कमिटी ने दावा किया है कि इस बार पुतलों में स्मोक फ्री पटाखों का प्रयोग किया है जिससे प्रदूषण ना बढ़े.
इसके अलावा ईस्ट पटेल नगर दुर्गा पूजा के आयोजकों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए कमिटी की सारी जिम्मेदारियां महिलाओं को सौंपने का दावा किया है. ईस्ट पटेल नगर दुर्गा पूजा कमिटी ने कहा कि हर साल हमारे पंडाल की सारी जिम्मेदारी और लीडरशिप पुरुषों के हाथ में रहती थी. लेकिन इस बार इसकी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है क्योंकि वे हमारी बराबरी की हकदार हैं. एचआर प्रोफेशनल शैली भोमिक ने कहा कि महिलाएं अच्छे से पंडाल की सारी जिम्मेदारी उठा रही हैं. इसके अलावा चितरंजन पार्क में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…