Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MeToo Movement Durga Pooja Ram Leela: दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला मैदान में मी टू की एंट्री, रावण के साथ जलेगा बुराइयों का पुतला

MeToo Movement Durga Pooja Ram Leela: दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला मैदान में मी टू की एंट्री, रावण के साथ जलेगा बुराइयों का पुतला

MeToo Movement Durga Pooja Ram Leela: दिल्ली की रामलीला कमिटी ने इस बार लाल किले पर होने वाले रावण दहन में एक एक्सट्रा पुतला जलाए जाने का ऐलान किया है. यह उन बुराइयों के प्रतीक के तौर पर जलाया जाएगा जो मी टू कैंपेन के तहत सामने आ रही हैं. दुर्गा पंडाल भी इस बार महिला सशक्तिकरण की थीम पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
MeToo Movement Durga Pooja Ram Leela
  • October 15, 2018 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. #MeToo कैंपेन के तहत हो रहे यौन शोषण के खुलासे ने देशभर में तहलका मचा रखा है. मीटू कैंपेन बॉलीवुड के बाद मीडिया को अपनी जद में ले रहा है. इस बीच त्यौहारी सीजन भी चल रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रामलीला कमेटी ने रावण दहन के साथ एक और पुतला जलाने का विचार किया है. यह पुतला सांकेतिक रूप में इंसान की उन बुराइयों को जलाने के लिए रखा जा रहा है जिनके मीटू कैंपेन के तहत खुलासे हो रहे हैं.

लाल किले पर होने वाले लंका दहन में चौथा पुतला भी रखा गया है. यह पुतला मीटू कैंपेन के तहत हो रहे खुलासे की बुराइयों के प्रतीक के तौर पर रखा गया है जो दशहरा पर जला दिया जाएगा. नव श्री धार्मिक लीला कमिटी के प्रेस सेक्रेट्री राहुल शर्मा ने कहा कि हम हर साल सामाजिक बुराइयों के प्रतीक का पुतला जलाते हैं. इस बार हमने फैसला किया है कि मीटू के तहत सामने आ रही बुराइयों का प्रतीकात्मक पुतला जलाएं. कमिटी ने दावा किया है कि इस बार पुतलों में स्मोक फ्री पटाखों का प्रयोग किया है जिससे प्रदूषण ना बढ़े.

इसके अलावा ईस्ट पटेल नगर दुर्गा पूजा के आयोजकों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए कमिटी की सारी जिम्मेदारियां महिलाओं को सौंपने का दावा किया है. ईस्ट पटेल नगर दुर्गा पूजा कमिटी ने कहा कि हर साल हमारे पंडाल की सारी जिम्मेदारी और लीडरशिप पुरुषों के हाथ में रहती थी. लेकिन इस बार इसकी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है क्योंकि वे हमारी बराबरी की हकदार हैं. एचआर प्रोफेशनल शैली भोमिक ने कहा कि महिलाएं अच्छे से पंडाल की सारी जिम्मेदारी उठा रही हैं. इसके अलावा चितरंजन पार्क में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.

Sham Kaushal Accused Sexual harassment #MeToo: विकी कौशल के पिता शाम कौशल पर यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई

Navratri 2018: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए दस दिनों तक 21 कलश छाती पर लेकर निर्जला व्रत रखते हैं बिहार के नागेश्वर बाबा

Tags

Advertisement