Bihar: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, ऑरेंज अलर्ट पर राजधानी पटना

पटना। बिहार में गर्मी का कहर लगातार जारी है। राज्य के 17 जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है और राजधानी पटना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 शहरों में हीट वेव का अलर्ट बिहार में गर्मी का सितम लगातार जारी है। […]

Advertisement
Bihar: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, ऑरेंज अलर्ट पर राजधानी पटना

SAURABH CHATURVEDI

  • April 19, 2023 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार में गर्मी का कहर लगातार जारी है। राज्य के 17 जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है और राजधानी पटना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

17 शहरों में हीट वेव का अलर्ट

बिहार में गर्मी का सितम लगातार जारी है। यहां के 19 जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो अगले 24 घंटे के लिए राज्य के 17 शहरों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।

कई जिलों में चल रहे हीट वेव

अगर राज्य में किशनगंज और अररिया को छोड़ दें तो लगभग सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है। मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया गया है। उसने बताया है कि अगर तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलो में हीट वेव जारी है।

22 अप्रैल से आएगी गिरावट

बता दें कि राज्य में 22 अप्रैल से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है। इस दौरान यहां पर तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे आ सकता है। गौरतलब है कि राजधानी पटना में आज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पटना के तापमान में इतनी बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement