Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में गिरा पारा 1.9 डिग्री पहुंचा तापमान, सर्दी के प्रकोप से कांप रहे है लोग

दिल्ली में गिरा पारा 1.9 डिग्री पहुंचा तापमान, सर्दी के प्रकोप से कांप रहे है लोग

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लोग सर्दी के सितम से कांप रहे हैं। बता दें , लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ जो लोग बाहर जा रहे है वो ही परेशान नहीं है बल्कि घरों के अंदर रह रहे लोगों को भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। […]

Advertisement
Delhi Weather Today
  • January 8, 2023 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लोग सर्दी के सितम से कांप रहे हैं। बता दें , लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ जो लोग बाहर जा रहे है वो ही परेशान नहीं है बल्कि घरों के अंदर रह रहे लोगों को भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। जानकारी के मुताबिक , कई इलाकों में शिमला जैसी हिल स्टेशन से भी कम तापमान दर्ज किया गया है। तो वहीं देर रात से शुरू हुआ घना कोहरा अब तक बना हुआ था। लेकिन , कई बढ़े शहरों के अंदर विजिबिलिटी ठीक-ठाक ही है। IMD के रिपोर्ट के अनुसार , आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सूर्य की गर्माहट लोगों को राहत दे सकती है , लेकिन शाम 5 बजे से फिर ठंड का सितम जारी रहेगा।

कोहरे से यातायात में आई परेशानी

बता दें , अभी कई इलाकों में कोहरा का सितम जारी है। लेकिन , इससे विजिबिलिटी पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। हालंकि इस कारण गाड़ियों की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ,कई जगह पर ट्रैफिक का मूवमेंट स्लो दिखाई दे रहा है। तो वहीं चल रही शीतलहर से लोग कपकपा रहे है। जानकारी के मुताबिक , दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह कोहरे का कहर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा धुंध और ठंड भरी सुबह के बीच जब लोग घरों से काम पर बाहर जाने को निकले तो उन्हें हर तरफ कोहरे और ठंड का सामना करना पड़ रहा है। द्वारका, महिपालपुर, एयरपोर्ट, नजफगढ़, छत्तरपुर और बदरपुर जैसे कई बढ़े इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। जिस के कारण सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियाँ के स्पीड कम हो गई है।

कई ट्रेनें और 20 उड़ाने हुई लंबित

रिपोर्ट के अनुसार , ठंड की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया है। बता दें , कई ट्रेनें घंटों लेट से दिल्ली पहुंच रही है। तो वहीं मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से दिल्ली से कई उड़ानें भी लंबित कर दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 20 उड़ानें देरी से चल रही है। लेकिन , सुबह 6 बजे तक किसी विमान के मार्ग में परिवर्तन की कोई सूचना नहीं थी।

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में घना कोहरा, ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी होने की चेतावनी दी गई है। अभी फिलहाल कुछ दिनों तक इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है। आईएमडी के अनुसार 9 और 10 जनवरी तक उत्तरी-पश्चिमी भारत में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति लगातार बनी रहेगी। वहीं हरियाणा और पंजाब में भी अगले 48 घंटे तक घने कोहरे की स्थिती बनी रहेगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement