जम्मू-कश्मीरः पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी के गठबंधन टूटने के बाद से ही दोनों पार्टियों का एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया था. जहां गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी नेता राम माधव ने पीडीपी पर कई आरोप लगाते हुए गठबंधन टूटने की वजह टूटने की वजह बताई तो वहीं अब उसके जवाब में राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है.
महबूबा मुफ्ती ने छह ट्वीट कर बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि धारा 370 को विशेष दर्जा, पाकिस्तान के सात बातचीत और हुर्रियत एजेंडा ऑफ एलायंस का हिस्सा थे. बातचीत को बढ़ावा देना, पत्थरबाजों के खिलाफ केस वापस लेना और एकतरफा सीजफायर राज्य की जमीनी स्थिति सुधारने के लिए जरूरी था. इस पर भारतीय जनता पार्टी भी साथ थी.
वहीं पूर्व बीजेपी मंत्री चौधरी लाल सिंह के महबूबा को अलगाववादी समर्थक बताने का महबूबा ने जवाब दिया उन्होंने लिखा कि जमीनी हालातों को सुधारने केे लिए सॉफ्ट एप्रोच बेहद जरूरी था और इस बात को खुद बीजेपी ने भी स्वीकार किया था. बता दें कि चौधरी लाल सिंह ने कहा था कि महबूबा ने अपना करियर ही शहीद सैनिकों के परिजनों के घर जाकर आंसू बहाने से शुरू किया था.
वहीं लाल सिंह के जम्मू कश्मीर इलाकों में भेदभाव के आरोप पर उन्होंने जवाब दिया कि जम्मू और लद्दाख में ज्यादा काम 2014 की बाढ़ और कई घटनाओं की वजह से नहीं हो पाया था. महबूबा ने अपने ट्वीट में कठुआ गैंगरेप का भी जिक्र करते हुए कहा कि मेरे प्रयासों के वजह से ही गुज्जर और बकरवाल समुदाय के लोगों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए और आरोपी समर्थक मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी की गई. उन्होंने कहा कि मेरे कोशिशों की वजह से ही यह केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बोले अमित शाह- आपसे दिल और खून का रिश्ता, सरकार मायने नहीं रखती
जम्मू-कश्मीर: आतंकी कमांडरों के शव परिजनों को नहीं सौंपेगी मोदी सरकार! पत्थरबाजों के आएंगे बुरे दिन
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…