Meghalaya PSC Recruitment 2019: मेघालय लोक सेवा आयोग में 302 एलडीए असिस्टेंट टीचर स्टेनो पदों पर वैकेंसी, www.mpsc.nic.in पर करें आवेदन

Meghalaya PSC Recruitment 2019: मेघालय लोक सेवा आयोग ने एलडीए, असिस्टेंट टीचर, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन के लिए 302 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mpsc.nic.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. नीचे उम्मीदवार जान सकते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया.

Advertisement
Meghalaya PSC Recruitment 2019: मेघालय लोक सेवा आयोग में 302 एलडीए असिस्टेंट टीचर स्टेनो पदों पर वैकेंसी, www.mpsc.nic.in पर करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • July 23, 2019 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

शिलॉन्ग. मेघालय लोक सेवा आयोग ने एलडीए, असिस्टेंट टीचर, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 05 सितंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल 302 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.mpsc.nic.in पर जाना होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है.

जरूरी तारीख:
आवेदन की आखिरी तारीख: 05 सितंबर 2019

पदों का नाम:

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- मेघालय सिविल सचिवालय में 3 पद
  • ग्रेड 3 मेघालय कृषि सेवा (कृषि विकास अधिकारी/ बागवानी विकास अधिकारी/ वैज्ञानिक अधिकारी (अनुसंधान/ बीज प्रौद्योगिकी/ मिट्टी परीक्षण/ बीज परीक्षण आदि)- 83 पद
  • वरिष्ठ तकनीकी सहायक (इंजीनियरिंग), कृषि निदेशालय में मुख्यालय- 1 पद
  • उप-विभागीय अधिकारी (एचईडब्ल्यू), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत- 4 पद
  • शिलांग पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग में लेक्चरर, शिलॉन्ग- 2 पद
  • शिलांग पॉलिटेक्निक में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में लेक्चरर, शिलॉन्ग- 1 पद
  • शिलांग पॉलिटेक्निक में गणित में व्याख्याता, शिलॉन्ग- 2 पद
  • नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षकों, शिलांग निदेशालय में जूनियर ड्यूटी पोस्ट- 2 पद
  • शिलॉन्ग पब्लिक स्कूल, शिलांग में सहायक अध्यापक (नागरिक शास्त्र)- 1 पद
  • श्रम विभाग के तहत रोजगार और शिल्पकार प्रशिक्षण निदेशालय के तहत सहायक रोजगार अधिकारी- 7 पद
  • एएच और पशु चिकित्सा निदेशालय, मेघालय, शिलॉन्ग- 1 पद
  • एएच और पशु चिकित्सा निदेशालय, मेघालय, शिलांग- 1 पद
  • सांख्यिकी निदेशालय (योजना) कृषि निदेशालय, मेघालय, शिलांग- 1 पद
  • कृषि निदेशालय, मेघालय, शिलॉन्ग- 7 पद
  • सांख्यिकी निदेशालय, शिलांग के अंतर्गत सांख्यिकीय सहायक- 1 पद
  • जूनियर इंजीनियर ग्रेड- 1 (सिविल) के तहत पीएचई विभाग- 29 पद
  • हाउसिंग डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर- 2 पद
  • जूनियर इंजीनियर ग्रेड- 1 (मैकेनिकल) के तहत पीएचई विभाग- 2 पद
  • जूनियर इंजीनियर ग्रेड- 1 (इलेक्ट्रिकल) के तहत पीएचई विभाग- 2 पद
  • शोध सहायक के तहत पीएचई विभाग- 2 पद
  • सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (कला) स्कूल शैक्षिक और साक्षरता निदेशालय के अंतर्गत- 13 पद
  • स्कूल शिक्षा निदेशालय और साक्षरता के तहत सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक (जीवन विज्ञान)- 6 पद
  • स्कूल शिक्षा और साक्षरता निदेशालय के तहत सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में गणित के साथ सहायक शिक्षक विज्ञान- 9 पद
  • सहायक अध्यापक (हिंदी) स्कूल शैक्षिक और साक्षरता निदेशालय के तहत सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में- 1 पद
  • उप- अभियंता ग्रेड- 1/ स्टोर कृषि विभाग के अंतर्गत, मेघालय- 4 पद
  • स्वास्थ्य सेवा निदेशालय मेघालय, शिलांग- 1 पद के तहत कोल्ड चेन अधिकारी
  • चुनाव विभाग में सहायक सिस्टम इंजीनियर- 1 पद
  • आवास विभाग में आवास निरीक्षक- 5 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- 2 डीटीई के तहत सिविल डिफेंस एंड होम गार्ड्स की, शिलॉन्ग- 1 पद
  • आशुलिपिक ग्रेड- 2 मुख्य अभियंता के कार्यालय के तहत पीडब्ल्यूडी (बिल्डिंग), मेघालय, शिलांग- 1 पद
  • सहायक रसायनज्ञ पीएचई विभाग- 1 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर- 1 पद
  • मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग, मेघालय, शिलॉन्ग- 1 पद
  • लीगल रिमेंबरेंसर के कार्यालय में लोअर डिवीजन असिस्टेंट, शिलॉन्ग- 1 पद
  • विभाग प्रमुखों के कार्यालय में लोअर डिवीजन असिस्टेंट- 90 पद

https://www.youtube.com/watch?v=0Mdh_4BeVrI

मेघालय पीएससी एलडीए, सहायक शिक्षक, स्टेनो और अन्य नौकरियों के लिए पात्रता मानदंड:

स्टेनोग्राफर ग्रेड- 1 मेघालय सिविल सचिवालय में- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. अभ्यर्थियों को 50 शब्द प्रति मिनट पर अंग्रेजी में स्पीड टेस्ट देना होगा.

मेघालय पीएससी एलडीए, सहायक शिक्षक, स्टेनो और अन्य नौकरियों के लिए आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार 05 सितंबर 2019 से पहले एमपीएससी वेबसाइट www.mpsc.nic.in पर जाकर आवेदन करें.

AP Police SI Final Merit List 2019 Declared: आंध्र प्रदेश पुलिस सब इंस्पेकटर और जेलर परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, www.slprb.ap.gov.in पर करें चेक

AP Police SI Final Merit List 2019 Declared: आंध्र प्रदेश पुलिस सब इंस्पेकटर और जेलर परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, www.slprb.ap.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement