मेघालय में सरकार बनाने की कवायद में जुटी कांग्रेस ने रविवार (4 मार्च) को राज्यपाल से मुलाकात की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर राज्य में सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर दिया. राज्यपाल को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में 21 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है और सरकार बनाना चाहती है. मेघालय, कांग्रेस
नई दिल्ली. शनिवार को घोषित पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दूर हैं. लेकिन कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कांग्रेस ने इससे संबंधित पत्र राज्यपाल को सौंपा है. शनिवार देर रात मेघालय कांग्रेस के अध्यक्ष विंसेंट पाला और पार्टी महासचिव सीपी जोशी ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की. वहीं कांग्रेस के सूत्रों से खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता चुनने के लिए 11 बजे कांग्रेस की बैठक आयोजित की जाएगी.
इसी सिलसिले में कमलनाथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और मुकुल वासनिक के साथ मेघालय पहुंचे हैं. वे यहां खंडित जनादेश के बीच प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश में जुटे हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो कांग्रेस यहां सरकार बनाने से 9 कदम दूर है. राज्य की सत्ता में दोबारा लौटने के लिए उसे 10 विधायकों की और जरूरत है. मेघालय में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीएफ), हिल्स स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी), गारो नेशनल कांउसिल (जीएनसी) ने 8 सीटें जीती हैं. इसके अलावा पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीएफ) ने 4 सीटें जीती हैं.
मेघालय में सरकार बनाने की कवायद के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल और कमलनाथ मेघालय पहुंच गए हैं. दोनों नेता यहां खंडित जनादेश के बीच प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इन नेताओं ने दावा किया है कि वो यहां के कई विधायकों के संपर्क में है. बता दें कि मेघालय में कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आई हैं, ऐसे में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के आंकड़े से 10 सीटें कम रह गई. 2013 में कांग्रेस के खाते में 29 सीटें आई थी.
Meghalaya Election Result 2018 Complete list of Winners: यहां जानिए किस सीट पर किसका बजा डंका