Advertisement

Meghalaya : 27 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव… जानें सीट से लेकर सरकार तक सब कुछ

शिलांग : आज (18 जनवरी) चुनाव आयोग ने नई दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तीन पूरोत्तर राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की है. यह तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड है जिनकी सरकारों का पांच वर्षीय कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने जा रहा है. राज्यों में सरकार का कार्यकाल समाप्त होने से पहले […]

Advertisement
Meghalaya : 27 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव… जानें सीट से लेकर सरकार तक सब कुछ
  • January 18, 2023 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिलांग : आज (18 जनवरी) चुनाव आयोग ने नई दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तीन पूरोत्तर राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की है. यह तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड है जिनकी सरकारों का पांच वर्षीय कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने जा रहा है. राज्यों में सरकार का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही राज्य में चुनाव करवाए जाएंगे. ऐसे में इन राज्यों का सियासी गठजोड़ और सीटों का गणित आपके लिए जानना आवश्यक है. आइए सबसे पहले जानते हैं मेघालय का क्या है सियासी आधार.

 

मेघालय में गठबंधन की सरकार

 

मौजूदा समय की बात करें तो मेघालय में कॉनराड संगमा के नेतृत्व में एनपीपी, बीजेपी और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों की गठबंधन सरकार है. राज्य में कांग्रेस की स्थिति पहले से ही काफी मजबूत रही है. हालांकि पिछले कुछ सालों से उसकी दुर्दशा का पूरा फायदा बीजेपी को हुआ है. इस राज्य में इस समय 60 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने वाली पार्टी को बहुमत के लिए 31 विधायकों का समर्थन जरूरी है. मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 में राज्य के 59 सीटों पर वोट डाले गए थे. दरअसल एक सीट पर हत्या की वजह से चुनाव रोक दिए गए थे. पिछले चुनावों में किसी भी दल को बहुमत हासिल नहीं हुआ था.

एक सीट पर नहीं हुआ मतदान

बीजेपी ने महज 2 सीटों के बाद भी सत्ता का खेल पलट दिया था. भाजपा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ मिलकर सरकार बना ली थी लेकिन इस बार भाजपा के सामने नई चुनौती है. दरअसल भाजपा को डर है कि इस बार वह इस गठबंधन को बिखरने से बचा सकेगी या नहीं? साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा राज्य में NPP दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी. NPP के खाते में 19 सीटें आई थीं. भाजपा की बात करें तो इन चुनावों में भाजपा को केवल दो ही सीटें मिली थीं. लेकिन एनपीपी के साथ भाजपा ने गठबंधन किया जिसके बाद राज्य में गठबंधन की सरकार बनी. दूसरी ओर आखिरी चुनावी साल यानी 2018 में यूडीपी को 6 सीटें हासिल हुईं थीं.

किस दिन ख़त्म हो रहा है कार्यकाल

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की इस साल होने जा रहे 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगालैंड, मेघालय व त्रिपुरा में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे जिन्होंने जानकारी दी कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा, इससे पहले ही तीनों राज्यों में नए सिरे से सरकार का गठन किया जाना है. इसी कड़ी में चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है.

इन दिन होंगे चुनाव और आएँगे नतीजे

त्रिपुरा 16 फरवरी को वोटिंग होगी नागालैंड और मेघालय में एक साथ चुनाव करवाए जाएंगे. जहां 27 फरवरी में दोनों राज्यों में वोटिंग की जाएगी. तीनों राज्यों में एक ही दिन काउंटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक़ 2 मार्च को तीनों राज्यों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement