Meghalay Assembly Election : TMC ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

शिलांग : इस साल मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर पहले से ही राजनीतिक फेरबदल शुरू हो गया है. जहां गुरुवार (5 जनवरी) को तीन नेताओं ने पाला बदल लिया था. इसी बीच चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं. इसी साल ,मेघालय विधानसभा की 60 सीटों पर चुनाव […]

Advertisement
Meghalay Assembly Election : TMC ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Riya Kumari

  • January 6, 2023 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिलांग : इस साल मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर पहले से ही राजनीतिक फेरबदल शुरू हो गया है. जहां गुरुवार (5 जनवरी) को तीन नेताओं ने पाला बदल लिया था. इसी बीच चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं. इसी साल ,मेघालय विधानसभा की 60 सीटों पर चुनाव करवाया जाना है. बता दें, फरवरी में मेघालय सरकार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. इसी कड़ी में आज(6 जनवरी) तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 52 उम्मीदवारों के नाम नज़र आ रहे हैं.

तीन विधायकों ने बदला पाला

इसी बीच तीन विधायकों ने अपना पाला बदल लिया है. जानकारी के अनुसार ये विधायक हेमलेट डोहलिंग (मायलीम), सैमलिन मालनगियांग (सोहियोंग) और जेसन सॉकमी (उमसिंग) हैं. तीनों सत्ताधारी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल होने की तैयारी में हैं. डोहलिंग और सॉकमी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट से विधायक हैं तो मलनगियांग हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके हैं. इस फेरबदल ने राज्य में राजनीति तेज कर दी है. अभी से समीकरण बदलने और बिगड़ने लगे हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement