राजस्थान चुनाव को लेकर जेपी नड्डा के घर हुई बैठक,अमित शाह सहित अन्य नेता हुए शामिल

नई दिल्ली : इस साल के आखिर में राजस्थान के विधानसभा चुनाव आने वाले दिनों में होने वाले हैं। इस दौरान बीजेपी की तैयारीयां चुनाव को लेकर जोरों-शोरों से चल रही है। वहीं इस बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता वसुंधरा राजे, राजस्थान पार्टी के चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई और पार्टी के […]

Advertisement
राजस्थान चुनाव को लेकर जेपी नड्डा के घर हुई बैठक,अमित शाह सहित अन्य नेता  हुए शामिल

Anil

  • October 1, 2023 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : इस साल के आखिर में राजस्थान के विधानसभा चुनाव आने वाले दिनों में होने वाले हैं। इस दौरान बीजेपी की तैयारीयां चुनाव को लेकर जोरों-शोरों से चल रही है। वहीं इस बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता वसुंधरा राजे, राजस्थान पार्टी के चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राजधानी दिल्ली में। बता दें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर राजस्थान के उम्मीदवारों को लेकर ग्रुप की बैठक भी की गई।

जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी हुए शामिल

इस बैठक में जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह, गजेंद्र सिंह शेखावत,कुलदीप बिश्नोई,अर्जुनराम मेघवाल, और अरूण सिंह भी मौजूद रहे। वहीं रविवार शाम को भाजपा कि इस बैठक में सीट बंटवारे को फाइनल किया जा सकता है।दूसरी तरफ़ बीजेपी को राजस्थान में सत्ता हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना होगा।

बताया जा रहा है कि हाल में ही गृह मंत्री अमित शाह और जेप्पी नड्डा ने जयपुर का दौरा किया, वहीं बीजेपी के शीर्ष नेताओं के द्वारा मैराथन बैठकें की गई थी।

मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

जिस समय से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लेकर भाजपा पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया तभी से चर्चा है कि क्या बीजेपी अपनी रणनीति को राजस्थान में लागू करेगी?बता दें, भाजपा ने मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जहां 78 सीटों पर दावेदार उतार दिए गए हैं।

बीजेपी ने अबकी बार चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें, तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सात सांसदो को भी टिकट दिया गया है। हालांकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन को लेकर अभी कोई पत्ते नहीं खोले हैं। इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा राजस्थान में वसुंधरा राजे को किसी बड़ी जिम्मेदारी देने से किनारा कर सकती है।

बड़े नेता के रूप में उभर रही हैं राजे

अगर भाजपा केंद्रीय नेताओं को राजस्थान के चुनाव में उतारती है तो दो बार सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे के लिए यह एक बड़ा संकेत होगा कि उनके सीएम पद की दावेदार होने की संभावना नहीं है। इस दौरान बीजेपी सामूहिक नेतृत्व के साथ आगे बढ़ेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी का मुख्य नेता बनाकर पेश किया जाएगा ताकि बीजेपी की जीत आसान हो जाए।

वहीं बीजेपी में एक वर्ग राजे को अधिक प्रमुख भूमिका दिए जाने पर जोर दे रहा है क्योंकि फिलहाल वह राज्य के सबसे बड़े नेता के रूप में उभर रही हैं और वह खुले मंच से कह भी चुकी हैं कि वह राजस्थान के अलावा कहीं और जाने वाली नहीं हैं।

ALSO READ

ITV ग्रुप के निदेशक राकेश शर्मा इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी के नये अध्यक्ष चुने गये, 50 सालों का है मीडिया करियर

Advertisement