Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लोकसभा के नतीजों को लेकर अजित पवार के घर हुई बैठक, पार्टी का बड़ा ऐलान-हम विधानसभा चुनाव में…

लोकसभा के नतीजों को लेकर अजित पवार के घर हुई बैठक, पार्टी का बड़ा ऐलान-हम विधानसभा चुनाव में…

मुंबई: लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर अजित पवार के घर पर बैठक हुई. इस बैठक के बाद महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आज यानी 6 जून को कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समीक्षा की गई. इस चुनाव में महागठबंधन और पार्टी […]

Advertisement
लोकसभा के नतीजों को लेकर अजित पवार के घर हुई बैठक, पार्टी का बड़ा ऐलान-हम विधानसभा चुनाव में…
  • June 6, 2024 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर अजित पवार के घर पर बैठक हुई. इस बैठक के बाद महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आज यानी 6 जून को कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समीक्षा की गई. इस चुनाव में महागठबंधन और पार्टी को कोई फायदा नहीं मिल सका. हम आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतरीन तरीके से काम करेंगे.

एक साथ है हमारी पार्टी

महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है कि विधायक संपर्क में हैं. एक टीम के साथ राष्ट्रवादी पार्टी के विधायक हैं. इस तरह से अफवाहें और झूठे वीडियो भी चुनाव के दौरान प्रसारित किए गए. महागठबंधन के नेता एकजुट होकर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फैसला लेंगे. हमारे विधायकों के साथ आज शाम को भी बैठक है.

इस बार के चुनाव में अजित पवार की पार्टी ने बीजेपी और शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है, लेकिन तीनों ही दलों को फायदा नहीं हुआ है. इसमें सबसे बड़ा झटका अजित पवार को लगा है. उनकी पार्टी चार सीटों पर लड़ी जिसमें एक सीट ही जीत पाई. रायगढ़ सीट से सुनील तटकरे ही सिर्फ जीत सके. बाकी तीनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement