Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Manipur: हिंसा पर जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक, कई दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल

Manipur: हिंसा पर जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक, कई दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल

इम्फाल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. राज्य में ये संघर्ष आदिवासियों और अन्य जातियों के बीच हो रहा है. इस पर राज्य और केंद्र की सरकार लगातार नजर बनाए हुई है. अब खबर आई है कि हिंसा की जायजा लेने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इन राजनीतिक पार्टियों ने […]

Advertisement
Manipur: हिंसा पर जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक, कई दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल
  • May 6, 2023 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इम्फाल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. राज्य में ये संघर्ष आदिवासियों और अन्य जातियों के बीच हो रहा है. इस पर राज्य और केंद्र की सरकार लगातार नजर बनाए हुई है. अब खबर आई है कि हिंसा की जायजा लेने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

इन राजनीतिक पार्टियों ने लिया भाग

बता दें कि आज मणिपुर सरकार हिंसा पर लगातार नजर बनाए हुई है. शुरुआत से लेकर अब तक कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब यहां पर स्थिरिता लाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सीपीआई, जेडीयू, एनपीएफ, शिवसेना, बीएसपी, टीएमसी, आप सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया.

मणिपुर हिंसा में 500 घर जले

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. इस हिंसा में लगभग 500 घर आग हवाले हो गए हैं. हिंसा को फैलाने के मामले में मणिपुर में पहले दिन से गिरफ्तारी जारी है. यहां के सुरक्षा सलाहकार ने मणिपुर हिंसा पर बड़ी जानकारी दी है.

2 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया

मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मणिपुर हिंसा में 500 घरों को जलाया गया है. इस मामले में शुरु से ही गिरफ्तारी जारी है. आज के हिंसा में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस से लुटे गए कई हथियार बरामद किए गए हैं. अब इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. हमने हिंसा के मद्देनजर दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है, जिसपर एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement