मेरठ: व्हाट्सएप मैसेज वायरल होने पर एसएचओ सस्पेंड, ट्रांसफर के लिए मांगी थी रिश्वत

उत्तर प्रदेश के मेरठ के एसएचओ का एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें वे एक ट्रांसफर के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. मामले को लेकर एसएचओ परशुराम को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
मेरठ: व्हाट्सएप मैसेज वायरल होने पर एसएचओ सस्पेंड, ट्रांसफर के लिए मांगी थी रिश्वत

Aanchal Pandey

  • July 18, 2018 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डिबाई पुलिस स्टेशन के एसएचओ परशुराम के कथित व्हाट्सएप चैट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने हड़कंप मचा दिया है. इस चैट में ट्रांसफर के लिए सीधे तौर पर घूस मांगी गई है. परशुराम ने कहा है कि ये चैट उनकी नहीं है, ये साइबर क्राइम का मामला है. मामले में बुलंदशहर के एसएसपी केबी सिंह ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके अलावा मामले में कथिक रूप से शामिल एसएचओ परशुराम को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि मेरठ के एडीजी प्रशांत कुमार ने इसे किसी की शरारत बताया है.

चैट में एसएचओ ने कहा है कि  ‘भाई योगी सरकार है. हर जगह पैसा चल रहा है. मेरे को खुद नोएडा से बुलंदशहर आने में एडीजी को 50 हजार रुपये देने पड़े.’ वहीं जब चैट में पूछा गया कि क्या एसएसपी केबी सिंह भी पैसे लेकर काम करा देंगे. परशुराम ने आगे कहा, ‘सीधे कोई नहीं लेता. यहां भी चार्ज बाद में मिला. पहले इनके एक जानकार के माध्यम से 3 लाख रुपये भिजवाए अगले दिन चार्ज मिला.’  एडीजी प्रशांत कुमार ने इन आरोपों को बकवास बताया. उन्होंने कहा कि ‘यह बकवास है और कोई हमारी छवि खराब करने के लिए शरारत कर रहा है.’

प्रशांत कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि ये ट्रांसफर मेरठ रेंज के आईजी द्वारा किया गया था. वो एक रेंज से दूसरे रेंज में ट्रांसफर करते हैं न कि दो जिलों के बीच. अज्ञात के खिलाफ लिखी गई एफआईआर में कहा गया कि एसएचओ परशुराम के मोबाइल नंबर से एक चैट वायरल की जा रही है, जिसमें उनके और उनके सीनियर्स पर घूस लेकर कर्मचारियों का ट्रांसफर करने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

छात्र ने सीएम से कहा, पढ़ाई में जाति मत देखिए तो शिवराज सिंह चौहान बोले- बड़े दिलवाले बनो

Viral Video: मिलिए 1000 से ज्यादा किंग कोबरा पालने वाले सपेरे से, सांप का जहर भी है बेअसर

Tags

Advertisement