Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Medicine Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई और 1 अप्रैल से दवाओं के दाम में होने वाली वृद्धि को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र पर निशाना

Medicine Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई और 1 अप्रैल से दवाओं के दाम में होने वाली वृद्धि को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र पर निशाना

नई दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार मौजूदा भाजपा सरकार को घेरते नजर आती है. इसी बीच में कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर देश में बढ़ते महंगाई और एक अप्रैल से दवाओं के दाम में वृद्धि होने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष […]

Advertisement
Medicine Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई और 1 अप्रैल से दवाओं के दाम में होने वाली वृद्धि को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र पर निशाना
  • March 31, 2024 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार मौजूदा भाजपा सरकार को घेरते नजर आती है. इसी बीच में कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर देश में बढ़ते महंगाई और एक अप्रैल से दवाओं के दाम में वृद्धि होने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष से पेनकिलर एंटीबायोटिक समेत करीब 800 दवाओं की कीमतें बढ़ने वाली हैं. एक झटके में रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर 800 दवाओं की कीमत 12 फीसदी तक बढ़ जाएगी. इससे आम जनता की परेशानी बढ़ सकती है।

अशोक गहलोत ने क्या कहा?

दवाओं के बढ़ते दाम को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी आपने एक्स अकाउंट पर कांग्रेस के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि महंगाई का दर्द और महंगा।

खरीद-फरोख्त का लगाया था आरोप

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने दो बार सभी 25 सीटें जीती हैं. 27 मार्च को आगामी चुनाव की तरफ इशारा करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि यह चुनाव देश के लिए बड़ी चुनौती है. देश के भविष्य के लिए यह चुनाव हो रहा है. यह चुनाव लोकतंत्र के भविष्य और संविधान को बचाने के लिए हो रहा है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था और कहा कि ये लुटेरे देश के अंदर बैठे हैं।

यह भी पढ़े-

Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व

Advertisement