Meat Shops Delhi नई दिल्ली, Meat Shops Delhi दक्षिण दिल्ली के महापौर मुकेश सूर्यान ने नवरात्रि के समय मीट की दुकानों के बंद होने के सुझाव को लेकर स्थानीय कमिश्नर को पत्र लिखा है. उन्होंने इसमें हिन्दू त्यौहार की मान्यता को लेकर ये पाबंदी लगाने की मांग की है. नवरात्रि और रोजा दोनों है इस […]
नई दिल्ली, Meat Shops Delhi दक्षिण दिल्ली के महापौर मुकेश सूर्यान ने नवरात्रि के समय मीट की दुकानों के बंद होने के सुझाव को लेकर स्थानीय कमिश्नर को पत्र लिखा है. उन्होंने इसमें हिन्दू त्यौहार की मान्यता को लेकर ये पाबंदी लगाने की मांग की है.
नवरात्रि का पर्व काफी लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ होता है. इसी दौरान इस्लामिक त्यौहार रोजा भी पड़ता है. जहां एक ओर नवरात्रि में इस तरह मांस के सेवन पर लोग परहेज करते हैं वहीं दूसरी और इसे रोजे के दौरान खाया जाता है. अब दक्षिणी दिल्ली में इसी परहेज़ को लेकर मीट की दुकानों को बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है. ये पेशकश दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यान द्वारा की गयी है.
Keeping in view the sentiments of the public, necessary directions may be issued to officers concerned to take action for the closure of meat shops during the 9-day period of Navratri festival from 2nd April to 11th April:Mukkesh Suryaan, Mayor, South Delhi Municipal Corporation pic.twitter.com/VbeMQCie5q
— ANI (@ANI) April 4, 2022
दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यान ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने दिल्ली में मीट की दुकानों को नवरात्रि तक बंद करने की मांग की. उनके इस पत्र में लिखा है, नवरात्रि के दौरान लोग शराब नहीं पीते, मांस के सेवन और मसलों से भी बचते हैं. ऐसे में लोग प्याज लहसुन तक नहीं खाते लेकिन इस दौरान जब वह मीट बिकता हुआ देखते हैं तो असहज हो जाते हैं. उन्होंने आगे लिखा, लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मीट की दुकानों को इस दौरान बंद रखना चाहिए.
इस मामले में अपने पत्र को लेकर मेयर मुकेश सूर्यान का कहना है कि बहुत जल्द ही इस मसले पर एक्शन लिया जा सकता है. आपको बता दें हर वर्ष दो बार नवरात्रि का पर्व आता है. वर्तमान में चैत्र नवरात्रि पूरे उत्तर भारत में मनाई जा रही है. जहां नवमी 10 अप्रैल को पूजी जाएगी. इस साल नवरात्रि 2 अप्रैल से पूजी जा रही है.