MCD: चेयरमैन की लड़ाई में मिली सारिका को हार ,AAP का कर रही थी प्रतिनिधित्व

दिल्ली।दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के तीन-तीन सदस्यों ने जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी की सारिका चौधरी चुनाव हार गई हैं। स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी को बराबर सीटें मिलने के बाद […]

Advertisement
MCD: चेयरमैन की लड़ाई में मिली सारिका को हार ,AAP का कर रही थी प्रतिनिधित्व

Apoorva Mohini

  • June 9, 2023 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

दिल्ली।दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के तीन-तीन सदस्यों ने जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी की सारिका चौधरी चुनाव हार गई हैं। स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी को बराबर सीटें मिलने के बाद अध्यक्ष पद की लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है।

बीजेपी और आप में बराबरी की लड़ाई

MCD के मेयर ने गुरुवार को स्टैंडिग कमेटी चुनाव में जीत हासिल करने वाले सदस्यों के नामों की घोषणा की। स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों के तीन-तीन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सारिका चौधरी चुनाव हार गईं हैं। आम आदमी पार्टी के मोहिनी जिनवाल, अमील मलिक और रमिंदर कार स्थायी समिति के सदस्य चुने गए हैं।

हाईकोर्ट में दर्ज कराई थी याचिका

बीजेपी की ओर से गजेंद्र दयाल, कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा को स्थायी समिति के सदस्य चुने गए हैं। आपको बता दें कि स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव इसी साल 24 फरवरी को हुआ था। जिसमें मेयर ने एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया जिसके बाद 27 फरवरी को फिर से चुनाव की घोषणा की गई थी। मेयर के इस ऐलान को लेकर बीजेपी सदस्य शिखा राय और कमलजीत सहरावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कराई थी।

हाईकोर्ट ने लगाया था स्टैंडिंग कमेटी चुनाव पर स्टे

दिल्ली हाई कोर्ट ने स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने 23 मई को भाजपा पार्षदों के पक्ष में फैसला सुनाया था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्थायी समिति के सदस्यों के पुनर्मतदान को खारिज कर आदेश दिया था कि मेयर चुनाव के परिणाम घोषित करें। स्थायी समिति के गठन के बाद अब भाजपा ने मेयर पर चुनाव के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन का गणित

स्थायी समिति में कुल 18 सदस्य होते हैं। जिसमें स्थायी समिति में 6 सदस्य सदन से चुने जाते हैं जिन्हे पार्षद कहा जाता है। जिसमें स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्य चुने जा चुके हैं और अब बस 12 और सदस्यों का चुनाव होना बाकी है। जो वार्ड कमिश्नर द्वारा वार्ड समिति सदस्यों के चुनाव की तिथि घोषित की गई। इसके अलावा विशेष और तदर्थ रूप से चुनाव भी होते हैं।

यह भी पढ़िए :

 

Advertisement