नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. एक ओर जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यालयों में माहौल गर्म हो गया है, तो वहीं कांग्रेस कार्यालय में माहौल ठंडा पड़ा हुआ है, अब भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर ताला लगा हुआ है. आलम ये है कि वहां का कार्यालय अभी तक खुला भी नहीं है और न ही वहां कोई नेता या कार्यकर्ता नज़र आ रहा है. बावजूद इसके पार्टी को पूरी उम्मीद है कि वो चुनाव में 60-70 का आंकड़ा छू लेगी.
BARC के एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 134-146, बीजेपी (BJP) को 82-94, कांग्रेस (Congress) को 8-14 और अन्य को 14-19 वार्डों में जीत मिल सकती है, अब एग्जिट पोल नतीजों में बदलते हैं या नहीं ये तो कुछ देर में साफ़ हो ही जाएगा.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 8 बजे से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की ही गिनती हो रही है तो इससे नतीजों को लेकर कुछ साफ़ नहीं कहा जा सकता. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था, इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से भाजपा काबिज़ है, लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नज़र आ रही है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…