नई दिल्ली: भले ही दिल्ली को उसका मेयर मिल गया हो लेकिन दिल्ली के नगर निगम सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को मेयर पद और डिप्टी मेयर पद के चुनाव संपन्न होने के बाद भी भाजपा पार्षदों का हंगामा देखने को मिल रहा है. जहां स्थायी समिति के सदस्यों […]
नई दिल्ली: भले ही दिल्ली को उसका मेयर मिल गया हो लेकिन दिल्ली के नगर निगम सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को मेयर पद और डिप्टी मेयर पद के चुनाव संपन्न होने के बाद भी भाजपा पार्षदों का हंगामा देखने को मिल रहा है. जहां स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में देरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सदन में खूब बवाल किया. सदन से जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें भाजपा के पार्षद हनुमान चालीसा का जाप कर रहे हैं. साथ ही सदन में जय श्री राम के नारे भी लग रहे हैं.
#WATCH | Delhi: BJP Councillors chant 'Hanuman Chalisa' and raise slogans of 'Jai Sri Ram' over delay in the election of members to the Standing Committee of MCD.
Visuals from Municipal Corporation of Delhi Civic Center. pic.twitter.com/bzgAMmCExt
— ANI (@ANI) February 22, 2023
बता दें, दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. जहां दिल्ली की नई मेयर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय बनी हैं तो डिप्टी मेयर का पद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को मिला है. वहीं भाजपा को दिल्ली नगर निगम चुनाव की ही तरह मात मिली है. इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों प्रत्याशियों को जीत के लिए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह जनता की जीत है.
अब दिल्ली मेयर के पद पर आम आदमी पार्टी काबिज हो चुकी है. इतना ही नहीं दिल्ली के डिप्टी मेयर का पद भी आम आदमी पार्टी के हिस्से में हैं. ऐसे में देखा जाए तो आम आदमी पार्टी इस समय पूरी दिल्ली पर काबिज है. चाहें बात दिल्ली विधानसभा की हो या फिर एमसीडी सदन की हर जगह आम आदमी पार्टी का ही कब्ज़ा है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी फूले नहीं समा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी मेयर चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कहा, “गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. शैली ओबरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई.”
काफी समय से दिल्ली निगम सदन में चल रही तनातनी के बीच शैली ओबेरॉय अब दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. अगले 38 दिनों तक शैली ओबेरॉय ही दिल्ली की मेयर रहेंगी. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर कौन है शैली ओबेरॉय। पश्चिमी दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर वार्ड की निर्वाचित पार्षद 39 वर्षीय शैली ओबेरॉय दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं. वह भारतीय वाणिज्य संघ की आजीवन सदस्य भी रह चुकी हैं. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SoMS), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से उन्होंने दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की पढ़ाई भी की है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद