Advertisement

MCD कर्मचारियों को 1 तारीख को मिला वेतन, सीएम केजरीवाल बोले बच्चों के लिए मिठाई लेकर घर जाना

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम में सभी कर्मचारियों को लंबे अरसे के बाद पहली तारीख को वेतन मिला है. सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और सभी कर्मचारियों से बच्चों के लिए मिठाई लेकर घर जाने को कहा है. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट साझा किया […]

Advertisement
MCD कर्मचारियों को 1 तारीख को मिला वेतन, सीएम केजरीवाल बोले बच्चों के लिए मिठाई लेकर घर जाना
  • August 1, 2023 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम में सभी कर्मचारियों को लंबे अरसे के बाद पहली तारीख को वेतन मिला है. सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और सभी कर्मचारियों से बच्चों के लिए मिठाई लेकर घर जाने को कहा है. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 2010 के बाद पहली बार MCD के कर्मचारियों को उनकी सैलरी समय पर मिली है. उन्होंने आगे सभी कर्मचारियों से घर पर मिठाई लेकर जाने की अपील की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा-

 

‘मेरी तरफ से ले जाना मिठाई’

‘जो काम बीजेपी 13 साल में नहीं कर पाई, वो काम हमने सिर्फ़ 5 महीने में कर दिखाया – 2010 के बाद आज पहली बार नगर निगम में कमिश्नर से लेकर चपरासी तक, सफ़ाई कर्मचारी से लेकर शिक्षक तक, माली से लेकर डीबीसी कर्मचारी तक सभी को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल रहा है। और ये सब इसलिए हो पाया क्योंकि अब निगम में भी AAP की ईमानदार सरकार है। निगम के सभी कर्मचारियों से आज मेरी एक अपील है- मेरी तरफ़ से बच्चों और माँ-पिताजी के लिए घर मिठाई ज़रूर लेकर जाना।’

सैलरी को लेकर हुई हड़ताल

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों में पिछले कई सालों से सैलरी समय से ना आने पर नाराज़गी थी. नगर निगम चुनाव के समय भी ये एक बड़ा मुद्दा रहा जहां सफाई कर्मचारियों ने बीते दिनों 3-4 महीनों के बकाए को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था. धरना प्रदर्शन के अलावा नगर निगम के अस्पतालों में भी काम करने वाले डॉक्टरों ने हड़ताल बुलाई थी. दूसरी ओर सीएम केजरीवाल का दावा है कि साल 2010 के बाद पहली बार दिल्ली नगर निगम के सभी कर्मचारियों को समय पर पगार मिली है.

 

Advertisement