नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं, चार दिसंबर को यहाँ चुनाव होने वाले हैं और सात दिसंबर को नतीजे आएँगे. इसी बीच शुक्रवार को भाजपा ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है, इसका नाम उन्होंने संकल्प रखा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और 7 सांसद भी मौजूद थे. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि एमसीडी में आने के बाद वो हर गरीब को मकान देने का सपना पूरा करेंगे. जहां झुग्गी है, वहीं मकान बनाएंगे. भाजपा ने 12 सूत्रीय संकल्प पत्र तैयार किया है. इसमें भाजपा ने ऐलान किया है कि निगम के 1600 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा.
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि एमसीडी में जीत के बाद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रसोई शुरू कराई जाएगी जिसमें 5 तरह के भोजन उपलब्ध करवाए जाएंगे. साथ ही, स्मार्ट स्कूल बनाएं जाएंगे स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे, स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण किया जाएगा, सभी बाजारों में पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की जाएगी और नई पार्किंग भी बनाई जाएंगी. साथ ही भाजपा ने दिल्ली की जनता से 1000 जगह छठ घाट बनाने का भी वादा किया है.
पार्कों को सौंदर्यीकरण किया जाएगा और सभी पार्कों में एक हजार स्थायी छठ घाट औऱ वाटर बॉडीज भी स्थापित की जाएंगी, इसके साथ ही दिल्ली और आसपास 6 थीम आधारित पार्क भी स्थापित किए जाएंगे, निगम के कर्चमारियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. पार्किंग के लिए हर जोन में 2 मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था की जाएगी, भाजपा ने वादा किया है कि साल 2027 तक हर जोन में मल्टीलेवल पार्किंग होगी. सभी पार्कों में 10 हजार ओपन जिम और योगा के लिए भी हट बनाए जाएंगे.
केजरीवाल को मारना चाहती है बीजेपी, मनोज तिवारी ने रची है साजिश- मनीष सिसोदिया
राजस्थान में सियासी तूफान लाएगा बड़ी तबाही, पायलट पर गहलोत की ओछी टिप्पणी से नाराज है आलाकमान
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…