Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MCD का एक्शन: अब तक 35 बेसमेंट सील, 200 इंस्टीट्यूट को नोटिस, अवैध अतिक्रमण हटाया

MCD का एक्शन: अब तक 35 बेसमेंट सील, 200 इंस्टीट्यूट को नोटिस, अवैध अतिक्रमण हटाया

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी ने सख्त कदम उठाए हैं। अब तक वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली जोन में 35 कोचिंग बेसमेंट को

Advertisement
MCD action 35 basements sealed notice to 200 institutes
  • July 31, 2024 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी ने सख्त कदम उठाए हैं। अब तक वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली जोन में 35 कोचिंग बेसमेंट को सील किया जा चुका है। बुधवार (31 जुलाई) को एमसीडी ने वेस्ट दिल्ली में तीन और साउथ दिल्ली में दो कोचिंग बेसमेंट को सील किया।

200 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर और प्रीत विहार में 30 कोचिंग बेसमेंट को सील किया गया है। 200 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी किए गए हैं। एमसीडी ने बुधवार को साउथ दिल्ली के मदनगीर वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया।

150 अवैध ढांचे हटाए गए

एमसीडी की ज्वाइंट टीम ने शीतला माता मंदिर और मदनगीर के गुरुद्वारा रोड के पास मार्केट में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इसमें 150 अवैध ढांचे और 72 टीन शेड वाले शामियाने को हटाया गया। इस दौरान कई चीजों को सीज भी किया गया। ऑपरेशन में पीडब्ल्यूडी, डिस्कॉम पावर की टीम और लोकल पुलिस भी शामिल थी।

दूसरे हिस्सों से भी हटेगा अतिक्रमण

एमसीडी के बयान के मुताबिक, अंबेडकर नगर सेक्टर 4 में एमसीडी प्राइमरी स्कूल की दीवारों के पास के अतिक्रमण को भी हटाया गया। एमसीडी ने कहा कि शहर के दूसरे हिस्सों में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, सड़को पर जलभराव-भीषण जाम, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Advertisement