Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MBBS student: रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का शव मिला, शरीर में चोट के निशान

MBBS student: रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का शव मिला, शरीर में चोट के निशान

लखनऊ: कानपुर शहर के रामा मेडिकल कॉलेज के बेसमेंट में रविवार को एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत का खून से लथपथ शव मिला है. वहीं पुलिस को साहिल के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं और इसी वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी […]

Advertisement
kanpur crime news
  • November 26, 2023 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: कानपुर शहर के रामा मेडिकल कॉलेज के बेसमेंट में रविवार को एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत का खून से लथपथ शव मिला है. वहीं पुलिस को साहिल के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं और इसी वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हत्या की आशंका को लेकर पूरी तरह से जांच की जा रही है. शनिवार देर रात हुई घटना को लेकर कैंपस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

साहिल की मौत से उनके साथी के उड़े होश

वहीं रविवार सुबह साहिल की मौत की सूचना जैसे ही साथी छात्रों को मिली तो उसके होश उड़ गए. उनके मुंह से निकला कि अरे यार ऐसा कैसे हो सकता है? कल रात को ही तो साहिल मिला था. साहिल के दोस्तों का कहना है कि वह अधिकतर समय पढ़ाई में ही बीतता था. साहिल का किसी से कोई मनमुटाव नहीं था, लेकिन हत्या कैसे हो गई. वहीं प्राचार्य के अनुसार कैम्पस का माहौल शनिवार रात तक पूरी तरह से शांत था. उन्होंने कहा कि साहिल का किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ और इस बात की जानकारी साहिल के पिता बृजमोहन सारस्वत को भी जानकारी दे दी गई है।

रामा मेडिकल कॉलेज का छात्र

कानपुर शहर के रामा मेडिकल कॉलेज में जिस एमबीबीएस छात्र का शव मिला वो हॉस्टल के 127 रूम नंबर में रहता था. साहिल का रूम पार्टनर बिहार के रहने वाले अमित है. अब अमित से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं शव के पास से पुलिस को शराब की बोतलें एवं सिगरेट की डिब्बियां भी मिली है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस नए एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement