Inkhabar logo
Google News
Mayor Election Today: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज, भाजपा के एनडीए और विपक्षी गठबंधन INDIA के बीच मुकाबला

Mayor Election Today: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज, भाजपा के एनडीए और विपक्षी गठबंधन INDIA के बीच मुकाबला

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज है. इसमें बीजेपी का मुकाबला आप और कांग्रेस के गठबंधन से होगा. लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए और विपक्षी गठबंधन INDIA के बीच इसे सीधे मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है. इस बार मेयर पद की सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित की गई है जिसमें भाजपा के मनोज सोनकर और आम आदमी पार्टी के कुमार के बीच मुकाबला होना है. वहीं सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी के कुलजीत संधू का सामना कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गबी से होगी. डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस ने निर्मला देव और भाजपा ने राजिंदर शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

आको बता दें कि मतदान होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं चंडीगढ़ नगर निगम की सुरक्षा के लिए 3 स्तरीय बैरिकेड लगाए गए हैं. दरअसल मेयर पद का यह चुनाव 18 जनवरी को होना था, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह की बीमारी होने की वजग से इसे 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया. इस फैसले को लेकर कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को भी जिम्मेदार ठहराया गया. वहीं कांग्रेस और आप पार्षदों की तरफ से इसका विरोध भी किया गया।

क्या भारी पड़ेगा आप-कांग्रेस गठबंधन?

इसके बाद हाई कोर्ट में यह मामला पहुंचा और कोर्ट का आदेश आने के बाद यह चुनाव आज कराए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मसीह पहले से स्वास्थ्य समस्याओं से काफी परेशान थे. इसके बावजूद पीठासीन प्राधिकारी के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया. वहीं चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने केंद्र से अपील की कि पत्रकारों द्वारा मतदान प्रक्रिया को कवरेज करने की इजाजत दी जाए, जबकि पहले इससे इनकार कर दिया गया था।

Tags

chandigarh mayorChandigarh Mayor Defeatchandigarh mayor electionChandigarh Mayor VotingChandigarh Mayor Winhindi newsNews in HindiWho is Chandigarh Mayorचंडीगढ़ मेयरचंडीगढ़ मेयर कौन हैचंडीगढ़ मेयर चुनावचंडीगढ़ मेयर जीतचंडीगढ़ मेयर मतदानचंडीगढ़ मेयर हार
विज्ञापन