नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी मेयर पद के लिए आज चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में मेयर पद के लिए मुख्य दावेदार आदमी पार्टी की तरफ से शैली ओबेरॉय और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रेखा गुप्ता हैं। वहीं, अगर उपमहापौर पद की बात करें तो इसके लिए आप पार्टी की तरफ से आले इकबाल और भाजपा की तरफ से कमल बागरी को मैदान पर उतारा गया है।
बता दें कि एकीकृत दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के बाद मंगलवार यानी आज दूसरी बार बैठक होने वाली है। इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित पार्षद सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ के बाद महापौर का चुनाव होगा इस मेयर इलेक्शन के लिए भाजपा और आप दोनों की राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मेयर चुनाव के लिए 6 जनवरी को तारीख तय की गई थी। लेकिन सदन की बैठक के बीच में ही भाजपा और आप पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे में मारपीट, लात घूंसे के साथ-साथ कुर्सियां तक फेंकी गई और माइक को भी उखाड़ दिया गया। इस भारी-भरकम हंगामे के कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मेयर इलेक्शन के लिए 24 जनवरी की तारीख को तय की थी।
आज 11 बजे पहले पार्षद अपना शपथ ग्रहण करेंगे , इसमें मनोनीत पार्षद भी शामिल होंगे। इसके बाद महापौर और उपमहापौर के लिए वोटिंग प्रकिया शुरु होगी। इस प्रकिया में 250 पार्षद के साथ-साथ 10 सांसद और 14 विधायक भी वोट डालेंगे। पहले महापौर का शपथ ग्रहण होगा उसके बाद उप महापौर का।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…