लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती लोकसभा 2019 चुनाव नहीं लड़ेंगी. बुधवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने यह ऐलान किया. मायावती ने कहा कि पार्टी चीफ होने के नाते मुझे कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. अभी हमारे गठबंधन की स्थिति अच्छी है. फिलहाल मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी. आगे जरूरत पड़ी तो किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकती हूं. मायावती ने कहा कि मेरी जीत से ज्यादा गठबंधन की जीत जरूरी है.
उन्होंने कहा, मेरे चुनाव लड़ने पर कार्यकर्ता मना करने के बावजूद मेरी लोकसभा सीट पर प्रचार करने जाएंगे, इससे बाकी सीटों पर चुनाव प्रभावित होगा. इसी वजह से मैंने यह फैसला लिया. यूपी में 80 लोकसभा सीट हैं और बसपा और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी व आरएलडी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा 38 तो सपा 37 और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तीनों पार्टियां अमेठी और रायबरेली में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगी. ये सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं.
सोमवार को बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारा कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है. हम बीजेपी को हरा सकते हैं. मायावती का यह बयान ऐसे वक्त पर आया, जब अखिलेश यादव कई बार सार्वजनिक मंचों पर कह चुके हैं कि कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है.
ट्वीट में मायावती ने लिखा, बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर साफ कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी तरह का तालमेल व गठबंधन बिल्कुल भी नहीं है. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाए जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई न आएं.
उन्होंने आगे लिखा, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहां की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े, यानी हमारा यहां बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है. कांग्रेस जबरदस्ती यूपी में गठबंधन के लिए 7 सीटें छोड़ने की अफवाह न फैलाए.
मायावती का यह बयान यूपी कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राज बब्बर के उस बयान के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन के लिए सात सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इन सीटों में मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ के अलावा फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर और मथुरा शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस मायावती, आरएलडी के अजीत सिंह व जयंत चौधरी के सामने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी.
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…